कबड्डी टूर्नामेंट चार व पांच दिसंबर को : चंदी

टूर्नामेंट करवाने का उद्देश्य कबड्डी को प्रफुल्लित करना और भाईचारक साझ को मजबूत बनाना है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 08:50 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 08:50 PM (IST)
कबड्डी टूर्नामेंट चार व पांच दिसंबर को : चंदी
कबड्डी टूर्नामेंट चार व पांच दिसंबर को : चंदी

संवाद सूत्र, शाहकोट : टूर्नामेंट करवाने का उद्देश्य कबड्डी को प्रफुल्लित करना और भाईचारक साझ को मजबूत बनाना है। उक्त विचारों का प्रगटावा प्रसिद्ध खेल प्रमोटर चानण सिंह चंदी, प्रदुमन सिंहचंदी यादगारी स्पो‌र्ट्स क्लब रजिस्टर्ड काशूपुर ( शाहकोट ) के अध्यक्ष हरबंस सिंह चंदी ने किया। इस मौके क्लब के जत्थेबंदक सचिव कंवरजीत सिंह चंदी ने क्लब द्वारा अतीत में करवाए गए खेल मेलों की मीठी यादों को क्लब के सदस्यों के साथ साझा किया। खेल मेले के डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह ने टूर्नामेंट की रूपरेखा और तकनीकी पक्षों के बारे में विचार साझे किए। इस बार टूर्नामेंट 4 और 5 दिसंबर को करवाया जाएगा। यह टूर्नामेंट क्लब के चेयरमैन रहे स्वर्गीय जत्थेदार शिगारा सिंह को समर्पित होगा। बैठक में क्लब के महासचिव सुरिंदर सिंह विरदी, कबड्डी कोच अजीत सिंह मलसिया, कबड्डी कोच परमजीत सिंह पम्मा, लखविदर सिंह जोसन, अमरजीत सिंह सभरवाल, अमृतपाल सिंह, रंजीत सिंह फुलवारी स्कूल लोहिया, नवजोत सिंह ज्योति, अमनदीप सैदपुरी, गुरमीत सिंह मुरीदवाल, कपूर सिंह ईसेवाल, बूटा सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी