बहिराम सरिश्ता में दो दिवसीय पहला कबड्डी कप आज से शुरू

भोगपुर से बुल्लोवाल रोड स्थित गांव बहिराम सरिश्ता में दो दिवसीय कबड्डी कप का आयोजन वीरवार से किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:39 PM (IST)
बहिराम सरिश्ता में दो दिवसीय पहला कबड्डी कप आज से शुरू
बहिराम सरिश्ता में दो दिवसीय पहला कबड्डी कप आज से शुरू

संवाद सूत्र, भोगपुर

भोगपुर से बुल्लोवाल रोड स्थित गांव बहिराम सरिश्ता में बाबा जमना दास जी, स्व. हरमेश सिंह ढिल्लों, स्व. प्यारा सिंह ढिल्लों, ब्रिगेडियर स्व. सुरजीत सिंह सहोता व स्व. सुखदीप सिंह शीपा की याद को समर्पित दो दिवसीय कबड्डी कप वीरवार से शुरू होगा।

कबड्डी कप के मुख्य प्रबंधक शिरोमणि अकाली दल के यूथ नेता जसतिदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि नगर निवासियों व एनआरआइ भाइयों के सहयोग से करवाए जा रहे पहले कबड्डी कप के पहले दिन गांव स्तरीय (ओपन) की टीमों में मुकाबले करवाए जाएंगे। इसमें पहला इनाम 31 हजार रुपये व दूसरा इनाम 21 हजार होगा। बेस्ट रेडर व जाफी को पांच हजार रुपये इनाम स्वरूप दिए जाएंगे। कबड्डी कप के दूसरे दिन चोटी की चार क्लबों (एनआरआइ नकोदर क्लब, सुरखपुर क्लब, शाहकोट क्लब व भगवानपुर क्लब) के कबड्डी के नामवर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें पहला इनाम एक लाख व दूसरा 75 हजार रुपये दिया जाएगा तथा बेस्ट रेडर व जाफी को मोटरसाइकिल से सम्मानित किया जाएगा। इसमें विधायक पवन टीनू विशेष रूप से शिरकत करेंगे। कबड्डी कप के आखिरी दिन पंजाबी लोक गायक सिप्पी गिल दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इस मौके पर मनजीत सिंह सैनी, रवि शरण घई, जग्गा ढिल्लों व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी