सोढल मेले को लेकर मनाया झंडी दिवस

19 सितंबर को आनंत चौदस के दिन आने वाले श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के उपलक्ष्य में श्री सिद्ध बाबा सोढल ट्रस्ट एवं चड्ढा बिरादरी ने झंडी दिवस समारोह का आयोजन श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 09:30 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 09:30 PM (IST)
सोढल मेले को लेकर मनाया झंडी दिवस
सोढल मेले को लेकर मनाया झंडी दिवस

जागरण संवाददाता, जालंधर : 19 सितंबर को आनंत चौदस के दिन आने वाले श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के उपलक्ष्य में श्री सिद्ध बाबा सोढल ट्रस्ट एवं चड्ढा बिरादरी ने झंडी दिवस समारोह का आयोजन श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में किया। मंदिर की संकीर्तन मंडली ने बाबा जी की महिमा का गुणगान कर भक्तों को झूमने पर विवश किया। इस चढ़ाए गए हनुमत ध्वज के साथ ही सितंबर माह में आने वाले श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले की तैयारियों में भक्त जुट जाते हैं। संक्रांति तथा झंडी दिवस के चलते करवाए गए हवन में भी शारीरिक दूरी को देखते हुए चड्ढा बिरादरी ने हवन में आहुतियां डाल कोरोना महामारी के खात्मे की बाबा सोढल के समक्ष प्रार्थना की। झंडी दिवस के बाद बाबा जी के भक्तों के बीच प्रसाद भी बांटा गया।

इस झंडे की रस्म वरिष्ठ समाज सेवक एवं फाउंडर मेंबर सुदर्शन ज्योति, चड्ढा बिरादरी के प्रधान विपन चड्ढा बब्बी, शाम लाल चड्ढा, जेबी चड्ढा, उमेश चड्ढा, ललित मोहन चड्ढा, अतुल चड्ढा, ललित चड्ढा, हितेश चड्ढा, विपिन चड्ढा, प्रवीण महेंद्रू, विजय शारदा बब्बू, संजय चड्ढा, हैरी चड्ढा, हर्ष शारदा, निखिल शारदा, सुनीता बावा, प्रोमिला चड्डा व संकीर्तन मंडली ने की।

chat bot
आपका साथी