जेईई मेन्स टापर भव खुराना बोले-अभी 100 पर्सेटाइल लाना बाकी है

जालंधर के आर्मी पब्लिक स्कूल के भव खुराना ने जेईई मेन्स के तीसरे सेशन में 99.991 पर्सेटाइल हासिल किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 06:00 AM (IST)
जेईई मेन्स टापर भव खुराना बोले-अभी 100 पर्सेटाइल लाना बाकी है
जेईई मेन्स टापर भव खुराना बोले-अभी 100 पर्सेटाइल लाना बाकी है

जासं, जालंधर : आर्मी पब्लिक स्कूल के भव खुराना ने जेईई मेन्स के तीसरे सेशन में 99.991 पर्सेटाइल हासिल किए हैं। अभी महज आधे प्वाइंट की कमी है, जिसे 100 फीसद पर्सेटाइल में बदलना उनका लक्ष्य है। इसलिए वह जेईई के चौथे सेशन को भी अटेंप्ट करेंगे। वह जेईई क्रैक करने के बाद आइआइटी दिल्ली या पुणे में दाखिला लेना चाहते हैं।

रामामंडी में रहने वाले भव खुराना साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं और इसके लिए वह रोजाना करीब 20 घंटे शेड्यूल के अनुसार पढ़ाई करते रहे। 12वीं में उनके 98 फीसद अंक रहे हैं। मां अंजू खुराना आर्मी पब्लिक स्कूल में ही एडमिन स्टाफ हैं, जबकि उनके पिता बलदेव राज का निधन हो चुका है और बहन गीतिका खुराना मेडिकल कालेज अमृतसर में है।

स्कोर कार्ड : पहला सेशन-99.899, दूसरा सेशन 99.96, तीसरा सेशन 99.991

बैंक अफसर राकेश बजाज का बेटा वैभव टापर

बैंक अफसर राकेश बजाज और सोनी बाला के बेटे वैभव ने 99.99 फीसद पर्सेटाइल के साथ जेईई मेन्स के तीसरे सेशन में टाप किया है। लगभग 100 पर्सेटाइल होने पर वैभव अब केवल जेईई एडवांस की तैयारी पर फोकस कर रहे हैं। उनका कहना है कि अब जेईई एडवांस को क्रैक करना ही लक्ष्य है। कोविड काल में तरह-तरह के माहौल बने और खबरें भी चलीं, मगर सिर्फ पढ़ाई पर फोकस किया। जब तक अपना फोकस क्लियर नहीं होगा लक्ष्य नहीं पाया जा सकता। यही कारण है कि वह सिर्फ अपनी तैयारी पर जुटे हुए थे और ज्यादातर मैक टेस्ट क्लियर करते रहे। बेहतर अंक लाना ही लक्ष्य था।

स्कोर कार्ड : पहला सेशन-99.73, दूसरा सेशन 99.8, तीसरा सेशन-99.99

शिक्षक पिता की बेटी मेहर ने पाए 96.6 पर्सेटाइल

आर्मी पब्लिक स्कूल की मेहर कौर ने 96.6 पर्सेटाइल हासिल किए हैं। रामामंडी की मेहर कौर के पिता हरिदर सिंह आर्मी पब्लिक स्कूल में शिक्षक हैं, जबकि मां मनदीप कौर गृहिणी हैं। उसका कहना है कि कोविड के दौरान दिक्कतें तो बहुत आई, मगर किसी की तरफ ध्यान ही नहीं दिया। केवल जेईई क्रैक करने की कोशिशों पर फोकस रखा। अब जेईई की चौथी परीक्षा भी देनी है और फिर जेईई एडवांस।

स्कोर कार्ड : पहला सेशन-98.3, दूसरा सेशन-98.7, तीसरा सेशन-99.6 मेडिकल स्पेशलिस्ट डा. सूरज गुप्ता के बेटे ने पाए 99.53 पर्सेटाइल

आर्मी अस्पताल में मेडिकल स्पेशलिस्ट डा. सूरज गुप्ता के बेटे सौम्य गुप्ता ने 99.53 पर्सेटाइल हासिल किए हैं। मां अभिलाषा गुप्ता गृहिणी हैं और छोटी बहन दसवीं में पढ़ रही है। अभी तक बेस्ट स्कोर 99.78 पर्सेटाइल रहा है, मगर उसे और बेहतर करने का लक्ष्य है। इसलिए वे जेईई मेन्स के चौथे सेशन में भी परीक्षा देंगे। वे कहते हैं कि डिफिकल्टी लेवल अधिक होने के कारण ही थोड़ी गड़बड़ हुई।

स्कोर कार्ड : पहला सेशन 99.66, दूसरा सेशन 99.78, तीसरा सेशन-99.55 पीडब्ल्यूडी में एक्सईएन संदीप श्रीधर के बेटे ने पाए 99.14

पीडब्ल्यूडी में एक्सईएन संदीप श्रीधर और पूनम श्रीधर के बेटे हेमांश श्रीधर ने 99.14 पर्सेटाइल हासिल किए हैं। वे आइआइटी हैदराबाद में दाखिला लेना चाहते हैं। इसलिए अब जेईई एडवांस की तैयारी में फोकस कर रहे हैं। उनका कहना है कि दिन का अधिकतर समय किताबों में रहा और माक टेस्ट आदि में। लक्ष्य यही है कि जेईई और जेईई एडवांस क्रैक करना है।

स्कोर कार्ड- पहला सेशन 98.31, दूसरा सेशन 99.28, तीसरा सेशन-99.14 गुप्ता नर्सिंग होम के डा. अरविद व डा. श्वेता के बेटे ने पाए 99.018

गुप्ता नर्सिग होम के डा. अरविद कुमार और डा. श्वेता के बेटे आश्रय गुप्ता ने जेईई मेन्स के तीसरे सेशन में 99.018 पर्सेटाइल हासिल किए हैं। आश्रय का लक्ष्य आइआइटी को क्लियर करना है। वे कहते हैं कि फोकस क्लियर है कि जेईई क्रैक करना है इसलिए सिर्फ तैयारी की तरफ ध्यान दिया। कुछ कमी रही है जिसे दूर करना है।

स्कोर कार्ड: पहला सेशन 98.98, दूसरा सेशन 98.12, तीसरा सेशन-99.018 मिस्त्री राम बाबूदास के बेटे अभिषेक ने पाए 99.16

संगत सिंह नगर में रहने वाले मिस्त्री राम बाबूदास के बेटे अभिषेक ने जेईई मेन्स के तीसरे सेशन में 99.16 पर्सेटाइल हासिल किए। सेठ हुक्मचंद स्कूल के छात्र अभिषेक आइआइटी में दाखिला लेना चाहते हैं। वे कहते हैं कि तैयारी पर पूरी तरह से फोकस रखने के लिए इंटरनेट मीडिया से दूरी बनाई। अपनों से मिलना तो पहले ही बंद कर दिया था, फिर कोविड की वजह से भी स्थिति को बरकरार रखा। कोई परेशानी न हो इसलिए ज्यादातर खुद को रिलेक्स करने के वक्त ही परिवार के साथ समय बिताता था। ज्यादातर समय किताबों में ही रहा। अब चौथा सेशन क्लियर करना है, ताकि स्कोर को और बढ़ाया जा सके।

स्कोर कार्ड: पहला सेशन 98.15, दूसरा सेशन 96, तीसरा सेशन 99.16 सीजेएस पब्लिक स्कूल की चिराग ने पाए 98.88 पर्सेटाइल

सीजेएस पब्लिक स्कूल से चिराग शर्मा ने तीसरे सेशन में 98.88 फीसद अंक हासिल किए। स्कूल की चेयरपर्सन नीना मित्तल, प्रिसिपल डा. रवि सुता ने मेधावी छात्रा चिराग शर्मा की मेहनत को सराहा। चिराग के पिता राकेश कुमार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दयालपुर में शिक्षक और मां सुनीता बाला सरकारी हाई स्कूल दयालपुर में शिक्षिका हैं। उसका कहना है कि इंटरनेट मीडिया को त्याग कर केवल पढ़ाई पर ही फोकस किया। लक्ष्य यही था कि बेहतर से बेहतर पर्सेटाइल लाना है। कोविड-19 की वजह से परीक्षा रद होने जैसी खबरों पर ध्यान नहीं दिया और तैयारी जारी रखी। अब चौथी परीक्षा भी देनी है।

स्कोर कार्ड: पहला सेशन-97.1, दूसरा सेशन-98.11, तीसरा सेशन-98.88

chat bot
आपका साथी