सुखबीर की सरकार बनाने की ख्वाहिश सपना ही रह जाएगी : सेठी

कांग्रेस नेत्री ने कहा कि सुखबीर बादल का यह सपना ही रह जाएगा कि दोबारा उनकी सरकार बनेगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 02:49 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 02:49 AM (IST)
सुखबीर की सरकार बनाने की ख्वाहिश सपना ही रह जाएगी : सेठी
सुखबीर की सरकार बनाने की ख्वाहिश सपना ही रह जाएगी : सेठी

जागरण संवाददाता, जालंधर : महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष व पार्षद डा जसलीन सेठी ने शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की बयानबाजी पर कहा है कि वह अब मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने बंद कर दें। सेठी ने कहा कि अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल यह कह रहे हैं कि जब 2022 में उनकी सरकार आएगी तो वह प्राइवेट बसों में भी महिलाओं के लिए यात्रा फ्री करेंगे। कांग्रेस नेत्री ने कहा कि सुखबीर बादल का यह सपना ही रह जाएगा कि दोबारा उनकी सरकार बनेगी। अगर सुखबीर बादल को महिलाओं के लिए सुविधा देने का इतनी ही इच्छा है तो वह अपनी 300 से 400 बसों में तो अभी से महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था कर सकते हैं। इसमें न तो किसी के मंजूरी की जरूरत है और ना ही सरकार आने का इंतजार करने की जरूरत है। मौके पर प्रवीण गुप्ता, सुनीता छाबड़ा, कमलेश छाबड़ा, मीनू ग्रोवर, दीपिका ग्रोवर, त्रिप्ता रानी, किरन मौजूद रहे।

----------------------------- सुखबीर आज जालंधर में, डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे

जालंधर : शिरोमणि अकाली दल के प्रधान एवं पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल 14 अप्रैल को जालंधर में मौजूद रहेंगे। वह पार्टी वर्कर के साथ डा. बीआर आंबेडकर चौक में बाबा साहेब की जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह मंगलवार को ही शहर पहुंच गए हैं और वर्करों से मुलाकात कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी