फिल्लौर की गीतिका की हत्या में पति को UK में 20 साल कैद; जालंधर के राजा गार्डन का रहने वाला है युवक

फिल्लौर की गीतिका गोयल और राजा गार्डन के कशिश अग्रवाल की शादी वर्ष 2016 में हुई थी। शादी के बाद दोनों को यूके की स्थायी नागरिकता मिल गई थी और वे लीस्टर में रहते थे। 3 मार्च को कशिश ने चाकू से गोदकर गीतिका की हत्या कर दी थी।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:23 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:37 PM (IST)
फिल्लौर की गीतिका की हत्या में पति को UK में 20 साल कैद; जालंधर के राजा गार्डन का रहने वाला है युवक
कशिश अग्रवाल और गीतिका गोयल की फाइल फोटो।

जासं, जालंधर। फिल्लौर की रहने वाली गीतिका गोयल की यूनाइटेड किंगडम (यूके) में हत्या के मामले में अदालत ने पति कशिश अग्रवाल को दोषी मानते हुए उसे 20 साल 6 महीने की सजा सुनाई है। कशिश ने लीस्टर शहर में गत 3 मार्च को घर में चाकू से गोदकर गीतिका की बेरहमी से हत्या कर दी थी। कशिश राजा गार्डन, जालंधर, का रहने वाला है। उसकी और गीतिका की शादी साल 2016 में हुई थी। शादी के कुछ दिन गीतिका यूके की परमानेंट सिटीजन बन गई थी। उसने पति कशिश को भी अपने पास बुला लिया था। कुछ दिन बाद कशिश को भी यूके के सिटीजनशिप मिल गई थी।

लीस्टर में गत 3 मार्च को कशिश ने अपनी पत्नी गीतिका पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करके उसकी हत्या कर दी थी। जांच में पता चला था कि कशिश ने हत्या करने के बाद गीतिका के शव को प्लास्टिक सीट में लपेट कर फेक दिया था। 3 मार्च की रात करीब 9 बजे उसने गीतिका के भाई हेमंत को फोन कर बताया था कि वह कहीं चली गई है और उसका फोन नहीं लग रहा है। भाई ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो 4 मार्च की सुबह फुटपाथ पर एक महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली। शव की पहचान गीतिका के रूप में हुई। उसकी छाती और शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू से कई वार किए गए थे। पुलिस की पूछताछ में कशिश  ने अपना अपराध कबूल कर लिया था जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया था

परिवार ने लगाए थे परेशान करने के आरोप

हेमंत ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही कशिश पत्नी गीतिका के पास रहने के लिए यूके चला आया था। इसमें उनके परिवार ने उसकी काफी मदद की थी। शादी के समय ही दो लग्जरी कार और एक आलीशान घर उसे यूके में खरीद कर दिया गया था। उसी में दोनों पति पत्नी रहा करते थे। यूके की सिटीजनशिप मिलने के बाद कशिश गीतिका को परेशान करने लगा था।

मामले की सीसीटीवी फुटेज भी आई थी सामने

मामले की जांच के दौरान पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज भी लगी थी। इसमें वारदात की रात कशिश घर की गैराज में अपनी कार को बैक करते हुए खड़ा करता दिखाई दे रहा है। गैराज के रास्ते ही वह अपने घर में दाखिल होता भी दिख रहा है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया था कि चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद आरोपित शव को खींचकर गैराज में ले आया और फिर कार की डिग्गी में डालकर फुटपाथ पर फेंक कर फरार हो गया। उसने घर पहुंचकर सारे सबूत मिटाने की कोशिश भी की। इसके बाद करीब 9 बजे उसने हेमंत को फोन किया।इस दौरान उसने गीतिका का फोन भी गायब कर दिया।

यह भी पढ़ें - Video: पंजाब में कांग्रेस विधायक जोगिंदर पाल ने युवक को जड़े थप्पड़, आप ने हमारे लिए क्या किया पूछने पर बिफरे

chat bot
आपका साथी