Hathras Case: सांसद हंस के घर के बाहर धरना देने पहुंचे यूथ कांग्रेसी, सुरक्षा के भारी इंतजाम

जालंधर में उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड के विरोध में यूथ कांग्रेस ने भाजपा सांसद हंस राज हंस के आवास का घेराव करने की कोशिश की है। पुलिस ने सांसद के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की हुई है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 03:43 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 03:43 PM (IST)
Hathras Case: सांसद हंस के घर के बाहर धरना देने पहुंचे यूथ कांग्रेसी, सुरक्षा के भारी इंतजाम
जालंधर में कांग्रेस यूथ वर्कर्स सांसद हंस राज हंस के घर के सामने नारेबाजी कर रहे हैं।

जालंधर, जेएनएन। हाथरस मामले में भाजपा के दलित सांसदों और विधायकों का घेराव करने की रणनीति के तहत यूथ कांग्रेस ने बुधवार को सांसद हंसराज हंस के लिंक रोड स्थित आवास का घेराव किया। पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान बन्नी खेरा, सीनियर नेता अश्वन भल्ला, देहाती इकाई के प्रधान हनी जोशी के नेतृत्व में यूथ वर्कर्स डॉ. बीआर अंबेडकर चौक में बाबा साहब की प्रतिमा पर नतमस्तक होने के बाद रोष मार्च निकालते हुए हंसराज हंस के घर की तरफ बढ़े।

सांसद हंस के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

जालंधर में सांसद हंस राज हंस के आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

यूथ कांग्रेस के धरने के मद्देनजर पुलिस ने सांसद हंसराज हंस के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की हुई है। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जगह-जगह बैरिकेडिंग करके ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जा रहा है। फिलहाल, कांग्रेस यूथ वर्कर्स सांसद के घर के सामने ही नारेबाजी कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी