निजीकरण को बढ़ावा देने के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

हाईवे रेलवे बिजली सेक्टर समेत देश की 13 सरकारी संपत्तियों को निजी सेक्टर में सौंपने की तैयारी का आरोप लगाते हुए यूथ कांग्रस के नेताओं ने डा. बीआर आंबेडकर चौक पर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Aug 2021 08:50 PM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 08:50 PM (IST)
निजीकरण को बढ़ावा देने के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन
निजीकरण को बढ़ावा देने के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, जालंधर : हाईवे, रेलवे, बिजली सेक्टर समेत देश की 13 सरकारी संपत्तियों को निजी सेक्टर में सौंपने की तैयारी का आरोप लगाते हुए यूथ कांग्रस के नेताओं ने डा. बीआर आंबेडकर चौक पर प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यूथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी रंजीत सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार सरकारी विभागों को प्राइवेट कंपनी को सौंप रही है। इसका सीधा-सीधा लक्ष्य फायदा भाजपा के करीबी निजी कारोबारी घरानों को पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि रेलवे समेत सभी सरकारी सेक्टरों को बेचने के किसी भी प्रस्ताव को मंजूर नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार की राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) योजना की घोषणा से जनता में नाराजगी है। इस योजना के तहत 40 रेलवे स्टेशन, 90 यात्री गाड़ियां, 15 स्टेडियम, असंख्य रेलवे कालोनियां, गुड्स शेड, मालगाड़ी के गलियारे, 25 हवाई अड्डे, सड़कें, कारखाने सहित अन्य संपत्तियों को चिह्नित किया गया है। यह संपत्ति देश का बुनियादी ढांचा है। जरुरत पड़ी तो सरकार के खिलाफ आंदोलन भी छेड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति निजी हाथों में जाने से देश में मंहगाई बढ़ जाएगी। खेल स्टेडियम के निजीकरण से खेल प्रतिभाओं का विकास रुक जाएगा।

chat bot
आपका साथी