Jalandhar Weather Update : जालंधर में आज सुहावना बना रहेगा मौसम, कल दोपहर को होगी बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को बाद दोपहर तेज बारिश की संभावना है। दरअसल बीते सप्ताह मानसून अपने यौवन पर रहा। इस दौरान अधिकतर दिन बारिश का सिलसिला जारी रहा था। वही वीरवार को खिली तल्ख धूप के चलते लोग पसीने से तरबतर हुए।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:33 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:33 AM (IST)
Jalandhar Weather Update : जालंधर में आज सुहावना बना रहेगा मौसम, कल दोपहर को होगी बारिश
जालंधर में आज दिनभर साफ रहेगा मौसम।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। जिसके चलते जहां लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिल गई है, वहीं तापमान में भी गिरावट का दौर जारी है। इसी तरह सोमवार को बाद दोपहर बारिश की संभावना है। हालांकि रविवार को दिनभर मौसम सुहावना बना रहेगा। उधर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को बाद दोपहर तेज बारिश की संभावना है। दरअसल बीते सप्ताह मानसून अपने यौवन पर रहा। इस दौरान अधिकतर दिन बारिश का सिलसिला जारी रहा था। वही वीरवार को खिली तल्ख धूप के चलते लोग पसीने से तरबतर हुए। वही शनिवार को दिनभर मौसम में कई रंग दिखाएं।

इस बीच दोपहर 1 बजे के करीब हुई मूसलाधार बारिश से शहर के निचले इलाकों में भारी जलभराव हो गया, जो सीवरेज की अव्यवस्था के चलते दिनभर यथावत रहा। उधर मौसम विभाग द्वारा सोमवार को बाद दोपहर तेज बारिश की संभावना जताई गई है।वहीं रविवार को आसमान में बादल छाए रहने से रहने से मौसम सुहावना बना रहेगा। इस बारे में मौसम विशेषज्ञ डॉ दलजीत सिंह बताते हैं कि मानसून की दस्तक के बाद रोजाना बारिश हो रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम यथावत बना रहेगा।

आज इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी

11केवी फीडर की मरम्मत को लेकर एक अगस्त को सुबह दस से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी। परशुराम, ट्रांसपोर्ट नगर, इंडस्ट्री एरिया, गोशाला रोड, हरगोबिंद नगर, राम बाग, खालसा रोड, जेएमपी चौक, कोटला रोड, थ्री स्टार कोलानी और धोगड़ी रोड में बिजली बंद रहेगी।

यह भी पढ़ें-  Jalandhar Today 1st August : फिट है तो हिट है प्रतियोगिता जालंधर हाईट्स में सुबह 7 बजे, जानिए और क्या खास है आज

यह भी पढ़ें-  पंजाब के 'एक जिस्‍म दो जान' सोहणा-मोहणा के अगले पड़़ाव की ओर कदम, लेकिन बैरियर बना सरकारी प्रविधान

chat bot
आपका साथी