Jalandhar Weather update : सुहावने मौसम के साथ हुई दिन की शुरुआत, शहरवासियों ने ली राहत की सांस

पिछले दो दिन से शहर में तेज धूप और उमस ने शहरवासियों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया था। बुधवार सुबह हुई बारिश लोगों के लिए राहत लेकर आई है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 10:41 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 10:41 AM (IST)
Jalandhar Weather update : सुहावने मौसम के साथ हुई दिन की शुरुआत, शहरवासियों ने ली राहत की सांस
Jalandhar Weather update : सुहावने मौसम के साथ हुई दिन की शुरुआत, शहरवासियों ने ली राहत की सांस

जालंधर, जेएनएन। पिछले दो दिन से गर्मी लोगों की परेशानी बनी हुई थी। बुधवार सुबह की शुरुआत बारिश की बौछारों के साथ हुई और लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश होने से तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई। आने वाले चार दिनों में भी बारिश होने की संभावना है। इससे पहले मंगलवार रात को भी हल्की बारिश हुई थी।

बुधवार तड़के से ही ठंडी हवाएं तथा आसमान में छाए बादलों से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। इसके साथ ही अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस से लुढ़क कर 28 डिग्री डिग्री सेल्सियस रह गया। यह पहला अवसर है जब जुलाई के प्रथम सप्ताह में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह गया है। उधर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले चार दिनों तक बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा।

इससे पहले मंगलवार की शुरूआत गर्मी के साथ हुई। दिन भर गर्मी से लोगों के पसीने छूटे। बाद दोपहर बादल छाने और ठंडी हवाएं चलने और करीब चार बजे शुरू हुई बूंदाबांदी ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिन तक बादल छाए रहने व बारिश होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें: बड़ा खुलासा, गुरमीत राम रहीम था पंजाब में बेअदबी मामलों का मास्टरमाइंड, SIT करेगी पूछताछ

यह भी पढ़ें: बेहद खास हैं पानीपत की 3D चादरें, दाम में कम व काम में दम, चीन को उसी के वाटरजेट से मात


यह भी पढ़ें: बॉलीवुड स्‍टार आयुष्मान खुराना ने खरीदी पंचकूला में आलीशान कोठी, नौ करोड़ में सौदा

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी