Jalandhar Weather Update : जालंधरवासियों को अगले दो दिन बारिश के साथ उमस की भी झेलनी पड़ेगी परेशानी

Jalandhar Weather Update जालंधर में लोगों को उमस का माहौल बुधवार को भी झेलना पड़ेगा। जुलाई माह के शुरूआत से लेकर रोजाना तापमान में इजाफा हो रहा था। इस बीच गर्म हवा के थपेड़े लू का कारण बन गए। जिससे लोगों का जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया था।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 08:30 AM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 08:30 AM (IST)
Jalandhar Weather Update : जालंधरवासियों को अगले दो दिन बारिश के साथ उमस की भी झेलनी पड़ेगी परेशानी
जालंधर के लोगों को अगले दो दिन बारिश के साथ उमस का भी सामना करना पड़ेगा।

जागरण संवाददाता, जालंधर। Jalandhar Weather Update जालंधर में मंगलवार को बारिश से हल्की राहत मिलने बाद उमस का माहौल बुधवार को भी झेलना पड़ेगा। मौसम विभाग के यह सिलसिला अगले दो दिन तक जारी रहेगा। पिछले दो दिन में जिले में 64 एमएम के करीब बारिश हुई। अनुमान था की पूरा सप्ताह बारिश होगी, परंतु दो दिन बाद मौसम विभाग ने दोबारा अगले दो दिन तक ही वारिश होने की संभावना व्यक्त की है। बुधवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना है हालांकि तापमान में उछाल भी दर्ज किया जाएगा। जुलाई माह के शुरूआत से लेकर रोजाना तापमान में इजाफा हो रहा था। इस बीच गर्म हवा के थपेड़े लू का कारण बन गए। जिससे लोगों का जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया था।

बारिश ने इन समस्याओं से राहत देते हुए सुहावने मौसम की शुरूआत कर दी है। जिसका लोगों ने भी आनंद उठाया। बुधवार और वीरवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ बारिश होने का अनुमान है। बुधवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। इसके बाद आसमान में बादल छाए रहने के साथ तापमान में इजाफा होगा। जिला मुख्य कृषि अधिकारी डा. सुरिदंर सिंह बताते है कि यह बारिश धान व मक्की की फसल के लिए बेहतर है। बिजली की समस्या से धान की बिजाई पिछड़ रही थी, बारिश से हालात सुधरेंगे। इसके साथ ही मक्की लगाने से परहेज कर रहे किसानों के लिए यह बेहतर अवसर है।

chat bot
आपका साथी