Jalandhar Weather Update : जालंधर में दो दिन बारिश की संभावना, शनिवार से मौसम होगा साफ

Jalandhar Weather Update जालंधर में मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना है। बुधवार और वीरवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा और अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:30 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:30 AM (IST)
Jalandhar Weather Update : जालंधर में दो दिन बारिश की संभावना, शनिवार से मौसम होगा साफ
Jalandhar Weather Update जालंधर में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।

जागरण संवाददाता, जालंधर। Jalandhar Weather Update जालंधर में मानसून ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को 11 घंटे बारिश होने से मौसम में ठंडक पैदा हो गई। अधिकतम तापमान में तीन और दो डिग्री न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना है।  बुधवार और वीरवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा और अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा। शनिवार से आसमान साफ रहने का अनुमान है।

सिविल अस्पताल के डा. भूपिंदर सिंह का कहना है कि बारिश होने के बाद सीवरेज और पेयजल में मिक्सिंग के केस बढ़ने की वजह से डायरिया व उल्टी के मामले आने लगते हैं। इसके साथ ही वायरल बुखार के मामले भी बढ़ने लगे है। डेंगू मच्छर पनपने से डेंगू बुखार के मामले बढ़ने के आसार है। लोगों को अपने आसपास साफ सफाई रखने के अलावा खाना खाने से पहले और बाद में हाथ धोने की सलाह दी। कृषि अधिकारी डा. नरेश गुलाटी का कहना है कि बारिश धान की खेती के लिए फायदेमंद है। इसके अलावा गन्ने व मक्की की फसल के लिए लाभदायक है। उन्होंने कहा कि हल्की बारिश से फसलों को काफी फायदा होगा। 

बता दें कि मंगलवार को हुई बारिश से अधिकतम तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट आई। बारिश व तेज हवाओं से शहर में बिजली आपूर्ति में बाधा उतपन्न हुई। फाल्ट पड़ने से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। बरसात के दौरान पावरकाम को 1300 से ज्यादा शिकायतें मिली हैं। बारिश से कालिया कालोनी, ग्रेटर कैलाश, गुरु नानक पुरा, बस्ती बावा खेल, माई हीरा गेट, दुर्गा कालोनी, गुरु अमर दास नगर, अमृत विहार, बीएसएफ कालोनी आदि में दो घंटे के लिए बिजली बंद रही।

यह भी पढ़ें-  निराले अंदाज में दिखे पंजाब के सीएम चरणजीत चन्‍नी और नवजोत सिद्धू ने टी स्‍टाल पर लिया चाय व कचौरी का आनंद

chat bot
आपका साथी