Jalandhar Weather Forecast : जालंधर में जमकर बरसे बादल, सुहावने मौसम से उमस छू मंतर

Jalandhar Weather Forecast जालंधर में सोमवार को हुई बारिश से शहर का मौसम सुहावना हो गया है। सुबह-सुबह ही आसमान में बादल छा गए और उसके बाद हुई बारिश ने उमस से जूझ रहे शहरवासियों को राहत दी है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 06:21 AM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 02:05 PM (IST)
Jalandhar Weather Forecast : जालंधर में जमकर बरसे बादल, सुहावने मौसम से उमस छू मंतर
सोमवार को हुई तेज बारिश से शहर का मौसम सुहावना हो गया है।

जालंधर, जागरण संवाददाता। Jalandhar Weather Forecast : रविवार के बाद सोमवार को हुई तेज बारिश से शहर का मौसम सुहावना हो गया है। सुबह-सुबह ही आसमान में बादल छा गए और उसके बाद हुई मूसलाधार बारिश ने उमस से जूझ रहे शहरवासियों को राहत दी है।

मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि सोमवार को  बारिश की संभावना प्रबल है। इस दौरान तेज हवाएं चलने से तापमान में तो गिरावट होगी ही और साथ ही लोगों को गर्मी के प्रकोप से भी राहत मिल जाएगी।  दरअसल, बीते सप्ताह दोपहर के समय रोजाना तल्ख धूप खिल रही थी। इस दौरान कई दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री का आंकड़ा पार कर गया। जिसके चलते गर्म हवा के थपेड़े तथा लू ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी थी। वहीं, रविवार को आसमान में दिनभर बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट के बाद लोगों ने कुछ राहत हासिल की। सोमवार से को फिर से आसमान में बादल छाए रहने के बाद बारिश की संभावना के साथ ही लोगों को गर्मी के प्रकोप से राहत मिलने की उम्मीद भी है। मौसम विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर विनीत शर्मा बताते हैं कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम सुहावना बना रहेगा।

chat bot
आपका साथी