Jalandhar Weather Forecastः जालंधर में नववर्ष के पहले वीकएंड पर हुई हल्की बूंदाबांदी, संडे को ओरेंज अलर्ट

Jalandhar Weather Forecast नववर्ष पर जिले के कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी रहने के बाद शनिवार को हल्की बूंदाबांदी हुई। शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग द्वारा 24 घंटे बाद ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 07:31 AM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 09:26 AM (IST)
Jalandhar Weather Forecastः जालंधर में नववर्ष के पहले वीकएंड पर हुई हल्की बूंदाबांदी, संडे को ओरेंज अलर्ट
जालंधर में शनिवार की शुरुआत घनी धुंध के साथ हुई।

जालंधर, जेएनएन। नववर्ष पर जिले के कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी रहने के बाद शनिवार की शुरुआत  घनी धुंध के साथ हुई। वहीं दिन चढ़ते ही शहर में कई जगह हल्की बूंदाबांदी भी हुई। धुंध से ग्रामीण इलाकों में चंद कदमों पर भी कुछ नजर नहीं आ रहा था। लिहाजा, शहरी इलाकों में 20 से 30 मीटर तक विजिबिलिटी रह गई। मौसम विभाग द्वारा 24 घंटें बाद ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। जिसमें दिन भर आसमान में बादल छाए रहने तथा बूंदाबांदी के साथ शीत लहर का दौर जारी रहेगा। बर्फिली हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने को विवश होना पड़ेगा।

24 घंटे बाद ओरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में ओरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत दिन भर आसमान में बादल छाए रहने तथा बूंदाबांदी की संभावना भी जताई गई है। इस बारे में मौसम विभाग के डायरेक्टर डा. सुरिदंर पाल बताते है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते ठंड में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी से उत्तर भारत के मैदानी इलाके प्रभावित हो रहे है। यह दौर आने वाले कई दिनों तक यथावत रहेगा।

विजिबिलिटी कम होने पर इन बातों का रखें ध्यान

- पैदल, साइकिल सहित दोपहिया वाहन पर चलाते समय काले रंग के कपड़े का इस्तेमाल न करें।

- कोहरे के बीच गाड़ी को कोहरे पर खड़ी ना करें।

- अगर सड़क पर गाड़ी रोकना मजबूरी है तो दोनों इंडिकेटर आन रखें।

- धुंध के दौरान लो-बीम हेड लाइट का इस्तेमाल करें

- धुंध में फाग लाइट को उपयोग जरूर करें

- धुंध के बीच गाड़ी चलाते समय लाइटें आन रखें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी