Jalandhar Today 17th August 2021: जालंधर में आज सरकारी सेंटरों में लगेगी वैक्सीन, जानिए और क्या खास है आज

जालंधर में सोमवार को वैक्सीन की सप्लाई न आने की वजह से मंगलवार को ज्यादा सेंटरों में ताले लगे रहेंगे परंतु 2600 डोज पड़ी होने की वजह से चंद सेंटरों में ही वैक्सीन लगेगी। वैक्सीन न होने का कारण लोगों को निराशा भी हो सकती है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 06:43 AM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 06:43 AM (IST)
Jalandhar Today 17th August 2021: जालंधर में आज सरकारी सेंटरों में लगेगी वैक्सीन, जानिए और क्या खास है आज
जालंधर में आज सरकारी सेंटरों में वैक्सीन लगेगी।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं आज  मंगलवार , 17 अगस्त को 'नगर में आज' क्या-क्या, कहां-कहां है।

- भजन संध्या

उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्ति धाम

श्री देवी तालाब मंदिर में बच्चों को धार्मिक प्रवृत्ति से अवगत करवाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं इसके तहत हर मंगलवार को बाल भजन संध्या शाम साढ़े पांच बजे से किया जाएगा।

-भाद्र वाह के पहले मंगलवार को श्री कष्ट निवारण  बाला जी मंदिर बाजार शेखा में भजन संध्या शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इस दौरान भजन गायक भजन गायक डाल श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।

वैक्सीन

सोमवार को वैक्सीन की सप्लाई न आने की वजह से मंगलवार को ज्यादा सेंटरों में ताले लगे रहेंगे, परंतु 2600 पड़ी होने की वजह से चंद सेंटरों में ही वैक्सीन लगेगी।

-सिविल अस्पताल के नर्सिंग स्कूल में वैक्सीन सुबह 9 बजे से।

-सरकारी स्वास्थ्य केंद्र गढ़ा में वैक्सीन सुबह 9 बजे से।

-अपाहिज आश्रम नजदीक एचएमवी कालेज में वैक्सीन सुबह 9 बजे से।

आज धरने का 311वां दिन

-होशियारपुर-मुकेरियां में कृषि सुधार कानून के खिलाफ चौलांग टोल प्लाजा पर दोआबा किसान कमेटी व इलाके के किसानों का धरना 321 वें दिन में करेंगे। रोष प्रदर्शन समय सुबह 10 बजे।

-गढ़शंकर : निरंतर 283वें दिन धरने के मास्टर बलवीर सिंह व मक्खन सिंह पारोवाल की अध्यक्षता में कुल हिंद किसान सभा द्वारा रोष धरना। समय सुबह 12 बजे होगा।

-होशियारपुर : जिला कांप्लेक्स होशियारपुर में चल रहे जमहूरी किसान सभा व कुल हिंद सभा के दिन रात का धरना को 283वें दिन में पहुंच गया।

-गढ़दीवाला : कृषि सुधार कानून के विरोध में गन्ना संघर्ष कमेटी मानगढ़ टोल प्लाजा का धरने का 302वां दिन।

गुरदासपुर नगर में आज

-लेबर मजदूर यूनियन की मांगों को लेकर लाइब्रेरी रोड पर होगी बैठक

-ट्रैफिक पुलिस कालेज रोड पर सुबह 10 बजे लगाएगी सेमिनार।

-कृषि कानून के विरोध में किसानों का रेलवे स्टेशन पर धरना रहेगा जारी।

-मांगों को लेकर मनरेगा कर्मियों की चली आ रही हड़ताल आज भी रहेगी जारी।

chat bot
आपका साथी