Jalandhar Today 29th September 2021 : डीसी दफ्तर के सामने किसानों का धरना सुबह 9 बजे, जानिए और क्या खास है जालंधर में आज

Jalandhar Today News जालंधर में बुधवार को सुबह से ही समागमों का दौर रहेगा। मांगों को लेकर किसान धरना देंगे। वही विश्व हृदय दिवस पर कैंप व गोष्ठियों का आयोजन किया जाएंगे। इसकेके अलावा देर रात तक रामलीला का मंचन चलेगा।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 06:33 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 06:33 AM (IST)
Jalandhar Today 29th September 2021 : डीसी दफ्तर के सामने किसानों का धरना सुबह 9 बजे, जानिए और क्या खास है जालंधर में आज
Jalandhar Today News जालंधर में किसान आज डीसी दफ्तर के सामने सुबह 9 बजे धरना देंगे।

जागरण संवाददाता, जालंधर। Jalandhar Today News जालंधर में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं आज बुधवार, 29 सितंबर को 'नगर में आज' क्या-क्या, कहां-कहां है। बुधवार को सुबह से ही शहर में समागमों का दौर रहेगा। मांगों को लेकर किसान धरना देंगे। वही विश्व हृदय दिवस पर कैंप व गोष्ठियों का आयोजन किया जाएंगे। इसकेके अलावा देर रात तक रामलीला का मंचन चलेगा।

सरकारी स्कूलों में पीटीएम आज से

सरकारी स्कूलों में दो दिवसीय पेरेंट्स टीचर मीटिंग (पीटीएम) 29 और 30 अक्टूबर को होगी। इसमें सितंबर महीने की विद्यार्थियों की बेहतर परफार्मेंस और नवंबर में होने वाली नेशनल अचीवमेंट सर्वे की परीक्षा संबंधी अभिभावकों से शिक्षक चर्चा करेंगे। यही नहीं इस बार भी पिछले समय की तरह अभिभावकों से स्कूलों, विद्यार्थियों की बेहतरी आदि को लेकर सुझाव भी मांगे जाएंगे।

धरना

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की ओर से डीसी आफिस के सामने धरना सुबह 9 बजे से।

बैठक

सिख तालमेल कमेटी की बैठक जीटी रोड स्थित आफिस में दोपहर 2 बजे से।

रामलीला

शिव मंदिर भगत की खुई बस्ती शेख में रात 9 बजे।

कैंप

विश्व हार्ट दिवस पर पटेल अस्पताल में फ्री मेडिकल कैंप सुबह 10 बजे से।

संगोष्ठी

विश्व हार्ट दिवस पर सेहत विभाग की ओर से ट्रेनिंग सेंटर में दोपहर 1 बजे।

वैक्सीनेशन

सरकारी स्वास्थ्य केंद्र गढ़ा में वैक्सीन सुबह 9 बजे से।

बाला जी की चौकी

श्री कष्ट निवारण बालाजी मंदिर बाजार शेखां में बालाजी की चौकी रात 8:00 बजे से।

होशियारपुर में यह रहेगा आज खास

जांच कैंप

होशियारपुर: रोटरी क्लब आफ होशियारपुर की तरफ से मुफ्त शुगर जांच कैंप ऊना रोड पर प्रात:काल आठ बजे लगाया जाएगा।

धरना

मुकेरियां : टोल प्लाजा हरसा मानसर पर धरने का 353वां दिन।

टांडा उड़मुड़ : चौलांग टोल प्लाजा पर दोआबा किसान कमेटी का धरना 363वें दिन में प्रवेश।

गढ़शंकर : मास्टर बलवीर सिंह व मक्खन सिंह पारोवाल की अध्यक्षता में कुलहंिदू किसान सभा द्वारा रोष धरना 325वें दिन में।

chat bot
आपका साथी