Jalandhar Today: जालंधर के कई इलाकों में आज लगेगे कोरोना वैक्सीन की डोज, जानें शहर में और क्या रहेगा खास

शहर में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए नजर डालते हैं आज बुधवार 21 जुलाई को नगर में आज क्या-क्या कहां-कहां है.....

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 06:49 AM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 06:49 AM (IST)
Jalandhar Today: जालंधर के कई इलाकों में आज लगेगे कोरोना वैक्सीन की डोज, जानें शहर में और क्या रहेगा खास
जालंधर के कई इलाकों में आज कोरोना वैक्सीन की डोज लगेगी।

जालंधर, जागरण संवाददाता। Jalandhar Today 21 July 2021 : शहर में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं आज बुधवार , 21 जुलाई को 'नगर में आज' क्या-क्या, कहां-कहां है.....

- आज इन जगहों पर लगेगा वेक्सीन कैंप (सुबह 9.30 बजे से)

शिवबाड़ी मंदिर मखदुम पुरा।

निरंकारी भवन, डा. अंबेदकर नगर लद्देवाली।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा प्रीत नगर लाडोवाली।

सोशल वेल्फेयर एंड विकास सोसायटी न्यू हरदयाल नगर।

स्वर्ण पार्क नजदीक स्लेमपुर।

सनातन धर्म मंदिर भगत सिंह कालोनी।

स्माइल वेल्फेयर सोसायटी , हरनामदास पुरा।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, बड़ा बाजार, बस्ती दानिशंमंदा।

देवी सहाय सनातन धर्म स्कूल, नजदीक सोढल रेलवे फाटक।

सेठी क्लीनिक आबादपुरा।

एपीजे कालेज।

छोटा बाजार शेखा मार्केट।

राधा स्वामी सत्संग घर पठानकोट बाईपास।

राधा स्वामी सत्संग घर मकसूदा।

राधा स्वामी सत्संग घर जेल रोड।

राधा स्वामी सत्संग घर जालंधर छावनी।

------------

- हनुमान मंदिर में भजन संध्या

प्रचीन हनुमान मंदिर, टांडा रोड में भजन संध्या बाद दोपहर 4.30 बजे।

----------------

चार को निकाली जाएगी संध्याफेरी

जालंधर छावनी : कैंट में सावन मास की शिवरात्रि के उपलक्ष्य में चार अगस्त को विशाल संध्याफेरी का आयोजन किया जा रहा है। इस संबध में बैठक मोहल्ला नंबर 27 में आयोजित की गई। इसमें जीएल गुलाटी, राजन सचदेवा, रोमी अग्रवाल, दीपक गुप्ता, आशीष अग्रवाल, कमल अग्रवाल, विनोद अग्रवाल बोबी, अनिल कुमार, गोला ने बताया कि चार अगस्त को संध्याफेरी निकाली जाएगी।

chat bot
आपका साथी