इंटर डिस्ट्रिक टी-20 टूर्नामेंट से जालंधर की टीम हुई बाहर, पहली बार कपूरथला फाइनल में पहुंचा

पंजाब स्टेट सीनियर इंटर डिस्ट्रिक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में जालंधर कपूरथला व गुरदासपुर टीमों से हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पहली बार जालंधर टीम कपूरथला व गुरदासपुर टीमों से हारी है। हारने के बाद जालंधर टीम चयन पर सवाल उठने शुरू हो गए थे।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 01:06 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 01:06 PM (IST)
इंटर डिस्ट्रिक टी-20 टूर्नामेंट से जालंधर की टीम हुई बाहर, पहली बार कपूरथला फाइनल में पहुंचा
इंटर डिस्ट्रिक टी-20 टूर्नामेंट से जालंधर की टीम बाहर हो गई है।

जागरण संवाददाता, जालंधर। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से करवाए जा रहे पंजाब स्टेट सीनियर इंटर डिस्ट्रिक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट से जालंधर की टीम बाहर हो गई। पहली बार कपूरथला ने फाइनल में प्रवेश किया है। जालंधर कपूरथला व गुरदासपुर टीमों से हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पहली बार जालंधर टीम कपूरथला व गुरदासपुर टीमों से हारी है। इन टीमों से हारने के बाद जालंधर टीम चयन पर सवाल उठने शुरू हो गए थे। क्रिकेट ग्रुपों में मैसेज चलने शुरू हो गए थे कि डिजर्विंग प्लेयर्स आर इंटेनसिएली इगनोर। टीम चयन पर जालंधर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव हरजिंदर सिंह हैरी ने कहा कि पीसीए ने डिस्ट्रिक टूर्नामेंट करवाने की बात कही थी। कम समय में डिस्ट्रिक टीम का चयन करने के लिए विभिन्न क्रिकेट अकादमियों के खिलाड़ियों का आमंत्रित किया गया था। कुल 55 खिलाड़ी पहुंचे थे। चार टीमें गठित की गई थी। इन टीमों में पांच मैच करवाए गए थे। मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ने टीम में जगह बनाई है। मैच में हार-जीत चलती रहती है।

chat bot
आपका साथी