बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुआ सूर्या एंक्लेव अंडरपास का निर्माण, मिट्टी बैठने से काम रुका

Surya Enclave Underpass Jalandhar फिलहाल रेलवे कर्मचारी सिग्नल आदि की लाइनें दुरुस्त कर रहे हैं। फाटक को निर्माण कार्य के कारण बंद रखा गया है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 03:22 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 03:22 PM (IST)
बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुआ सूर्या एंक्लेव अंडरपास का निर्माण, मिट्टी बैठने से काम रुका
बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुआ सूर्या एंक्लेव अंडरपास का निर्माण, मिट्टी बैठने से काम रुका

जालंधर, जेएनएन। सूर्या एंक्लेव अंडरपास का काम दो दिन लगातार हुई बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस कारण निर्माण कार्य भी रुका रहा। शनिवार सुबह मौसम थोड़ा साफ होने पर कंस्ट्रक्शन कंपनी की तरफ से गिट्टी बिछाने के लिए पत्थर मंगवाकर आगे का काम शुरू किया गया है। मुसीबत यह है कि बारिश का पानी जमा होने के कारण अंडरपास के लिए खोदी गई मिट्टी लगातार बैठती जा रही है। इस कारण अभी आगे का काम नहीं हो पा रहा है।

फिलहाल रेलवे कर्मचारियों की तरफ से सिग्नल आदि की लाइनें दुरुस्त की जा रही हैं। इस बीच फाटक को निर्माण कार्य जारी होने के कारण बंद रखा गया है। इससे आम लोगों और वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है, हालांकि कुछ वाहन चालक नहीं मान रहे और पाबंदी के बाद भी इस रास्ते का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं।

जालंधर में सूर्या एंक्लेव अंडरपास निर्माण स्थल पर काम में जुटे कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी।

अगले कुछ दिन राहत की उम्मीद नहीं

बता दें कि दो दिन पहले सुबह दस बजे से लेकर शाम सात बजे तक ब्लॉक लगातर सूर्या एंक्लेव अंडरपास के बॉक्स रखे गए थे। तब कंपनी की ओर से अगले एक-दो दिन में कार्य पूरा होने का अनुमान लगाया गया था। हालांकि बारिश ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। निर्माण कार्य की गति देखते हुए अगले कुछ दिनों तक लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी