आखिरकार स्टूडेंट्स के लिए खुल गए स्कूल, जालंधर में कोविड गाइडलाइंस के तहत विद्यार्थियों को मिला प्रवेश

स्कूल के प्रवेश से पहले विद्यार्थियों का टेंपरेचर चेक किया गया और सभी के लिए मास्क पहन कर आना अनिवार्य किया गया था। यही नहीं जिन विद्यार्थियों ने मास्क नहीं पहना था उनके लिए शिक्षकों की तरफ से मास्क का भी इंतजाम किया गया।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 11:55 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 11:55 AM (IST)
आखिरकार स्टूडेंट्स के लिए खुल गए स्कूल, जालंधर में कोविड गाइडलाइंस के तहत विद्यार्थियों को मिला प्रवेश
कई दिनों बाद विद्यार्थी अपने शिक्षकों से रूबरू हुए और अपने डाउट्स पर चर्चा की।

जालंधर, जागरण संवाददाता। कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद सोमवार से स्कूल खुल गए। स्कूल के प्रवेश से पहले विद्यार्थियों का टेंपरेचर चेक किया गया और सभी के लिए मास्क पहन कर आना अनिवार्य किया गया था। यही नहीं जिन विद्यार्थियों ने मास्क नहीं पहना था, उनके लिए शिक्षकों की तरफ से मास्क का भी इंतजाम किया गया। पहले ही दिल से विद्यार्थी अपने शिक्षकों से रूबरू हुए और अपने डाउट्स पर चर्चा की। विद्यार्थियों की निरंतर ऑनलाइन क्लासेस तो पहले से ही चल रही थी।

विद्यार्थियों ने छुट्टी के बाद कुछ मस्ती भी की, मगर इस बीच भी उन्होंने अपनी शारीरिक दूरी का ख्याल रखा। स्कूल प्रिंसिपल व क्लास इंचार्ज की तरफ से विद्यार्थियों को कोविड-19 की गाइडलाइंस का ध्यान रखने के लिए भी जागरूक किया गया। इस दौरान सभी को शारीरिक दूरी का ख्याल रखने के साथ-साथ अपनी चीजों को शेयर ना करने के लिए भी प्रोत्साहित किया, ताकि लापरवाही से भी संक्रमण आगे ना फैले।

प्रिंसिपल मनिंदर कौर का कहना है कि विद्यार्थियों के यूं तो कंसेंट लेटर पहले ही आ चुके थे और कई विद्यार्थियों के अभी आनी बाकी थे। जो विद्यार्थी आए उनकी क्लास से शुरू कर दी गई हैं जबकि जिन विद्यार्थियों ने पीटीएम के दौरान ही अपनी कंसेंट लेटर ली, वे वापस लौट गए थे और आने वाले दिनों में स्कूल आएंगे। सरकार की गाइडलाइंस के तहत थी एक बेंच पर एक विद्यार्थी को फिलहाल बैठाने का प्रबंध किया गया है ताकि संक्रमण से सभी को बचाया जा सके। विद्यार्थी पीयूष और अंकुश का कहना है कि ऑनलाइन क्लास इतनी असरदार नहीं है जितनी कि वह स्कूल में आकर अपने शिक्षक के सामने रूबरू होकर अपने डाउट्स को क्लियर कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी