International Yoga Day: जालंधर के स्कूलों में योग दिवस की धूम; विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षकों ने एक साथ किए योगासन

संस्कृति केएमवी स्कूल में विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिए आनलाइन योग सत्र प्रिंसिपल रचना मोंगा की अध्यक्षता में लगाया गया। सभी को योग के जरिये इस व्यस्थ भरे जीवन को तनाव और रोक मुक्त करने का तरीका बताया गया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 03:59 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 03:59 PM (IST)
International Yoga Day: जालंधर के स्कूलों में योग दिवस की धूम; विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षकों ने एक साथ किए योगासन
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले भर में स्कूलो की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। जागरण

जालंधर, जेएनएन। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले भर में स्कूलो की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। डिप्स कॉलेज आफ ढिलवां की तरफ से आनलाइन योग दिवस मनाया गया, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने योगासनों के जरिये फिट रहने का संदेश दिया। योग ट्रेनर सोनिया अरोड़ा और मीना गुप्ता ने स्टाफ और विद्यार्थियो को वीरभद्रासन, वृक्षासन, अर्ध चंद्रासन, भुजंगासन, बाल आसन, मार्जरी आसन, नटराज आसन, गोमुख, हलासन, सेतु बांध आदि आसन करने का सही तरीका और उनके फायदे बताए।

संस्कृति केएमवी स्कूल में विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिए आनलाइन योग सत्र प्रिंसिपल रचना मोंगा की अध्यक्षता में लगाया गया। सभी को योग के जरिये इस व्यस्थ भरे जीवन को तनाव और रोक मुक्त करने का तरीका बताया गया।

सीटी ग्रुप परिंदे के राजन सयाल के साथ मिलकर योग दिवस का आयोजन किया। इसमें सीटी की कोचेयरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, कैंपस डायरेक्टर डा. राहुल मल्होत्रा, डा. योगेश छाबड़ा आदि शामिल हुए।

आईवी वर्ल्ड स्कूल ने आनलाइन योग दिवस आयोजित किया, जिसमें बच्चों के साथ-साथ अभिभावक और शिक्षक एक साथ जुड़े। सभी की तरफ से योगासनों के जरिये फिट रहने व स्वस्थ समाज का संदेश दिया। 

मेहरचंद पोलिटेक्निक कालेज में प्रिंसिपल डा. जगरूप सिंह की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इसमें कालेज के कुछ स्टाफ ने कॉलेज तो कुछ ने घर से ही इस योग शिविर का हिस्सा बने। इसके साथ-साथ विद्यार्थी भी इस फिटनेस से भरे शिविर का हिस्सा बने।

एपीजे आईएमटी ने योग दिवस पर वेबिनार किया, जिसमें योग पथ संस्थान के अध्यक्ष डा. विनोद कुमार ने दैनिक जीवन में व्यक्ति को योग का अभ्यास करने के लाभों के बारे में बताया। पाहुलप्रीत सिंह ने सभी का स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी