जालंधर के माडल हाउस में धूमधाम से मनाया गया सती माता जन्मोत्सव, विधायक सुशील रिंकू भी पहुंचे

जालंधर के माडल हाउस में श्री सती माता जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम एवं धार्मिक श्रद्धा से मनाया गया। यह कार्यक्रम मंदिर कमेटी के प्रधान सुरेंद्र मोहन भगत की अध्यक्षता में मनाया गया। पूजा अर्चना पंडित राधा रमण झा द्वारा करवाई गई।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 04:42 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 04:42 PM (IST)
जालंधर के माडल हाउस में धूमधाम से मनाया गया सती माता जन्मोत्सव, विधायक सुशील रिंकू भी पहुंचे
जालंधर के माडल हाउस में श्री सती माता जन्म उत्सव के दौरान उपस्थित गणमान्य।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर के माडल हाउस रोड पर स्थित श्री सती माता मंदिर में शक्ति मंदिर सुधार सभा रजि. की ओर से श्री सती माता जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम एवं धार्मिक श्रद्धा से मनाया गया। यह कार्यक्रम मंदिर कमेटी के प्रधान सुरेंद्र मोहन भगत की अध्यक्षता में मनाया गया। पूजा अर्चना पंडित राधा रमण झा द्वारा करवाई गई।

स्त्री सत्संग सभा द्वारा मां दुर्गा सप्तशती के पाठ के उपरांत ध्वजारोहण किया गया। मां भगवती के गुणगान से समूह संगत मंत्रमुग्ध हो गई। रात्रि को  महंत चांद एंड पार्टी ने मां भगवती का गुणगान किया। इस दौरान मां की भेंटे एवं भजनों से भक्त भक्तिमय रंग में रंग गए। इसके बाद समूह संगत में लंगर प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में जालंधर वेस्ट से विधायक सुशील कुमार रिंकू, पंजाब भाजपा के प्रवक्ता महेंद्र भगत, पार्षद बचन लाल भगत, पार्षद गीता रानी भगत, राकेश वर्मा, कुलभूषण अरोड़ा शामिल हुए। वहीं मंदिर कमेटी के उप चेयरमैन, अनूप जैरथ, उप प्रधान राजकुमार भगत, हरीश बंटी, सुभाष चुग, भारत भूषण, जोगिंदर पाल, अजय काका, ललित मोहन एडवोकेट, रिंकू भगत सुरेंद्र कुमार, मंत्री राकेश कुमार सुखविंदर कौर रजनी देवा, उषा रानी, शशी कुमार, नवीन सोनी, मदन लाल भगत, रोजी अरोड़ा, भूपेंद्र नारंग, वीरेंद्र भगत, अनिल भूषण जैरथ, कुलभूषण अरोड़ा, शिव कला मंच के प्रधान गणेश भगत, चेयरमैन देस राज राजपूत, ब्रदर हुड वेलफेयर सोसाइटी के अशोक, हेमंत शर्मा, आरके मेंहमी एडवोकेट, गोमती भगत, नरेश सिंगला, निर्मला कक्कड़, सुदेश भगत, यशपाल कक्कड़ व अन्य सदस्य व गणमान्य लोगों ने मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया। 

मंदिर कमेटी की ओर से आए हुए मेहमानों एवं संगत को मां भगवती की चुनरी से मंदिर कमेटी के प्रधान श्री सुरेंद्र मोहन भगत एडवोकेट व अन्य सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी