जालंधर में रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऑस्टिन इंस्टीट्यूट्स ने लगाए पौधे, पक्षियों को दिए नए घर

रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऑस्टिन इंस्टीट्यूट्स के सदस्यों ने प्रताप बाग पार्क में पौधे लगाए। क्लब इंचार्ज और ऑस्टिन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर रोटेरियन अजीत पाल सिंह नाफरे ने पक्षियों के लिए बहुत सारे घोंसले पेड़ों पर बांधे ताकि उन्हें घर मिल सके l

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 03:42 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 05:35 PM (IST)
जालंधर में रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऑस्टिन इंस्टीट्यूट्स ने लगाए पौधे, पक्षियों को दिए नए घर
प्रताप बाग पार्क में पौधे लगाते हुए रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऑस्टिन इंस्टीट्यूट्स के सदस्य। जागरण

जासं, जालंधर। रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऑस्टिन इंस्टीट्यूट्स जालंधर की प्रधान दीक्षा थापर के नेतृत्व में क्लब के सभी सदस्यों ने प्रताप बाग पार्क में पौधे लगाए। क्लब की सलाहकार रोटरेक्टर दीपिका शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाते हुए प्रोजेक्ट को उत्साहपूर्वक पूरा कियाl जोनल रोटरेक्टर चेयर जालंधर, क्लब इंचार्ज और ऑस्टिन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर रोटेरियन अजीत पाल सिंह नाफरे ने पक्षियों के लिए बहुत सारे घोंसले पेड़ों पर बांधे ताकि उन्हें घर मिल सके l इस मौके पर प्रताप भाग पार्क के प्रधान राजेंद्र गुप्ता ने कहा की रोटरी क्लब ऑफ ऑस्टिन इंस्टीट्यूट समाज सेवा में महानवपूर्ण भूमिका निभा रहा हैl

इस मौके पर क्लब सचिव आयुषी, लवप्रीत, होशिमा, गुंजन, हरमन, कोमल, हीना, कहकशा, रजनी, कमलप्रीत, राजविंदर और सिमरन आदि ने भी पौधे लगाए। अंत मे प्रताप बाग की कमेटी के सदस्यों ने ऑस्टिन क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया l

इनकम टैक्स बार ने संगोष्ठी करवाई

जागरण संवाददाता, जालंधर। आयकर बार, जालंधर की तरफ से आयकर अधिनियम 1961 के तहत सबसे अधिक विवादित प्रावधानों में से एक संबंधित धारा 143 (1)(ए) की बारीकियों को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता एडवोकेट समीर भाटिया ने इस विषय पर जानकारी दी। संगोष्ठी का संचालन एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट गुलशन कटारिया ने अध्यक्ष एसपीएस चौहान के नेतृत्व में किया। इस दौरान एसोसिएशन के संरक्षक सीए जितेंद्र भाटिया, सीए राजेश गुप्ता, सीए वीएम अरोड़ा, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र मलिक, एडवोकेट राकेश कुमार, एडवोकेट एसपीएस छाबड़ा, एडवोकेट राम छाबड़ा, एडवोकेट विवेक बत्रा व सीए अमर लखन पाल ने मुख्य वक्ता एडवोकेट समीर भाटिया को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी