Accident In Jalandhar: निजी बस की आटो व मोटरसाइकिल से टक्कर में एक की मौत, 3 लोग घायल

बस के साथ हुई इस भीषण टक्कर में आटो व मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। मोटरसाइकिल सवार की दोनों टांगे टूटने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 10:52 AM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 10:52 AM (IST)
Accident In Jalandhar: निजी बस की आटो व मोटरसाइकिल से टक्कर में एक की मौत, 3 लोग घायल
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जागरण

जागरण संवाददाता, जालंधर। लांबड़ा इलाके के नकोदर रोड पर बादशाहपुर के पास बुधवार सुबह करीब सात बजे निजी बस ने आटो और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस भीषण दुर्घटना में में मोटरसाइकिल सवार की दोनों टांगे टूट गई जिसके कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

मामले की जानकारी देते हुए लांबड़ा थाना के प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह हादसे की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में आटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। आटो ड्राइवर की पहचान गुरदर्शन सिंह निवासी माडल हाउस जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर शव को सिविल अस्पताल भेज दिया है। हादसे में ऑटो और मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।

ये भी पढ़ेंः आदमपुर में आधी रात काे बुक स्टाेर में जालंधर के 3 युवकाें ने लगाई आग; एक की झुलसने से माैत, एक घायल

यह भी पढ़ें-कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार जख्मी

बठिंडा। गांव लहरा मोहब्बत के पास कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार के जख्मी होने के मामले में पुलिस ने कार चालक पर केस दर्ज किया है। थाना नथाना की पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में भुच्चो मंडी वासी गल्लू राम ने बताया कि उसका लड़का रवि मोटरसाइकिल पर किसी काम के लिए जा रहा था।

इस दौरान गांव लहरा मोहब्बत के पास एक व्यक्ति ने अपनी कार से उसके बीच टक्कर मार दी। जिस कारण वह जख्मी हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के गांव चूर्ण के अनुज डोगरा पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सहायक थानेदार गुरदीप सिंह कर रहे हैं। जबकि आरोपित की गिरफ्तारी बाकी है।

ये भी पढ़ेंः रेगुलर करने की मांग लेकर मैरिटोरियस स्कूलों के शिक्षक आज करेंगे शिक्षा मंत्री की कोठी का घेराव

chat bot
आपका साथी