Punjab New Trains: माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रेलवे ने चलाई 3 स्पेशल ट्रेनें, जानें शेड्यूल

Mata Vaishno Devi Spacial Train मां वैष्णो देवी के दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने तीन स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। माता के दरबार जाने वाले श्रद्धालु 23 नवंबर तक इन ट्रेनों से सफर कर सकते हैं।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 03:41 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 04:02 PM (IST)
Punjab New Trains: माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रेलवे ने चलाई 3 स्पेशल ट्रेनें, जानें शेड्यूल
ये सभी स्पेशल ट्रेनें लगभग 23 नवंबर तक चलेंगी। सांकेतिक चित्र।

जागरण संवाददाता, जालंधर। Mata Vaishno Devi Spacial Train: मां वैष्णो देवी के दर्शनों को जाने वाले भक्तों के लिए रेलवे की तरफ से तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। क्योंकि इस रूट पर ट्रेनें अधिकतर फुल चल रही हैं और लंबी वेटिंग भी है। यही कारण है कि रेलवे की तरफ से श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए देवी मां के दर्शनों को जाने वाले यात्रियों से लिए विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। 

ये सभी स्पेशल ट्रेनें लगभग 23 नवंबर तक चलेंगी। इनमें नई दिल्ली श्री माता वैष्णो देवी 01633-01634 सप्ताह में तीन दिन चलेगी। 01633 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रात 11: 30 बजे दिल्ली से चलेगी और अगले दिन दोपहर 12 बजे माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी-नई दिल्ली 01634 प्रत्येक वीरवार, शनिवार और सोमवार को रात 9.30 बजे कटडा से चलेगी और अगले दिन 10.30 पर पहुंचेगी।

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को 21 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह से वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 01653 सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से सुबह 6.10 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 10.55 पर कटड़ा पहुंचेगी। इसी तरह से तीसरी स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा 01671 ट्रेन 18 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और वीरवार को आनंद विहार से रात 11 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 1.30 पर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी में यह स्पेशल ट्रेन 01672 प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को 19 नवंबर तक चलेगी। इसमें यह ट्रेन रात 9.10 बजे श्री माता वैष्णो देवी से चलेगी और अगले दिन सुबह 10.45 पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इस में जालंधरियों के लिए खास बात ये है कि तीनों ट्रेनों का जालंधर कैंट में स्टापेज है। जो आने व जाने में रुक कर ही चलेंगी।

यह भी पढ़ें - Punjab BSF Controversy: परगट ने कहा- राष्ट्रपति शासन की तैयारी, कैप्टन की पहले से थी भाजपा से सांठगांठ

chat bot
आपका साथी