बुलंद हौसला: जालंधर में गर्भवती डॉक्टर ने संभाली Covid Care Center की कमान, लेवल-1 मरीजों का रखेंगी ध्यान

बुधवार को चन्नप्रीत सिंह मेमोरियल चैरिटेबल अस्पताल बस्ती गुजां में जिले में पहली बार लेवल-1 के मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर खोला गया। इसकी कमान गर्भवती डॉ. रिचा चतरथ ने संभाली है। वे इसकी नोडल अफसर हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:17 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:57 AM (IST)
बुलंद हौसला: जालंधर में गर्भवती डॉक्टर ने संभाली Covid Care Center की कमान, लेवल-1 मरीजों का रखेंगी ध्यान
जालंधर में डॉ. रिचा चतरथ ने कोविड केयर सेंटर की कमान संभाली है। फोटो-एएनआइ।

जालंधर, जेएनएन। कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में डॉक्टरों, नर्सों और अन्य हेल्थ वर्कर्स ने आगे बढ़कर लड़ाई लड़ी है। जालंधर में भी इसका एक उदाहरण देखने को मिला है। बुधवार को चन्नप्रीत सिंह मेमोरियल चैरिटेबल अस्पताल, बस्ती गुजां, में जिले में पहली बार लेवल-1 के मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर खोला गया। इसकी कमान गर्भवती डॉ. रिचा चतरथ ने संभाली है। वे यहां की नोडल अफसर हैं। उन्होंने कोविड मरीजों के लिए डॉक्टर व स्टाफ से तालमेल और दवाइयों से लेकर उनकी अन्य सभी जरूरतों का ध्यान रखने की जिम्मेदारी संभाली है। 

कोविड केयर सेंटर के प्रबंधन का सारा कामकाज देख रहीं डॉ. रिचा चतरथ

डॉ. रिचा चतरथ का कहना है कि वह पिछले एक साल से अस्पताल में बतौर फिजियोथेरेपिस्ट सेवाएं प्रदान कर रही हैं। कोरोना महामारी बढ़ने पर अस्पताल में लेवल-1 मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। इसकी पिछले एक महीने से तैयारी की जा रही थी। बुधवार को सेंटर का शुभारंभ किया गया। उन्हें इसका नोडल अफसर बनाया गया है। सेंटर में वह प्रवेश नहीं करती है और न ही मरीजों की देखभाल करती है। वह प्रबंधन देख रही हैं। ऑन काल डॉक्टरों के साथ तालमेल करना और वार्ड में तैनात डॉक्टरों व स्टाफ तक संदेश पहुंचाना उनका काम है। इसके अलावा वह मरीजों के लिए दवाइयों और अन्य समान मुहैया करवाने का काम भी देखती हैं। 

अगले दो सप्ताह में डिलीवरी संभावित

वह गर्भ के दौरान भी कोरोना को हराने के लिए पूरा प्रयास कर रही हैं। अगले दो सप्ताह में उनकी डिलीवरी होने वाली है। उसके बाद वह घर से फोन पर स्टाफ व ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ तालमेल रखेंगी। उनका कहना है कि उन्हें पता कि गर्भ के दौरान कोरोना से बचकर रहने की जरूरत है। वह कोविड नियमों का पूरी तरह से पालना कर रही है।

अस्पताल प्रबंधन रख रहा पूरा ध्यान

सेंटर के चेयरमैन व पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया ने कहा कि डॉ. रिचा बहुत मेहनती और हिम्मत वाली लड़की हैं। कोविड नियमों को देखते हुए उन्हें कोरोना पॉजिटिव मरीजों से दूर रखा गया है। वह ऑफिस में बैठक कर नोडल अफसर की भूमिका अदा कर रही हैं। उनकी ड्यूटी संबंधित लोगों के साथ तालमेल कर सेंटर की व्यवस्था को बनाए रखना है।

chat bot
आपका साथी