Jalandhar Crime News: सिक्का अस्पताल की मालकिन से लूट में 3 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

गत मंगलवार दोपहर बाद करीब 315 बजे दो बाइक सवार लुटेरों ने बैंक में पैसा जमा करने जा रही विजय सिक्का से उनका रुपयों से भरा बैग छीन लिया था। बैग में 15 लाख रुपये थे। लुटेरे लाल रतन सिनेमा की ओर भागे थे।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:26 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:27 PM (IST)
Jalandhar Crime News: सिक्का अस्पताल की मालकिन से लूट में 3 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
जालंधर में सिक्का अस्पताल की मालकिन से 15 लाख लूटने वाले आरोपित अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

जागरण संवाददाता, जालंधर। शहीद उधम सिंह नगर में पिछले दिनों सिक्का अस्पताल की मालकिन विजय सिक्का के साथ हुई 15 लाख रुपये की लूट के मामले में 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपितों तक नहीं पहुंच पाई है। मामले में फरार आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद पुलिस में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करनी शुरू कर दी थी लेकिन पुलिस के हाथ अब तक लुटेरों तक नहीं पहुंच पाए हैं। दूसरी ओर थाना डिवीजन नंबर चार के प्रभारी ने लुटेरों को जल्द दबोचने का दावा किया है।

लाल रतन सिनेमा की तरफ फरार हुए थे लुटेरे

गत मंगलवार दोपहर बाद करीब 3:15 बजे दो बाइक सवार लुटेरों ने बैंक में पैसा जमा करने जा रही विजय सिक्का से उनका रुपयों से भरा बैग छीन लिया था और फिर मौके से फरार हो गए थे पुलिस की जांच में यह सामने आया था कि लुटेरे शहीद उधम सिंह नगर से होते हुए लाल रतन सिनेमा की तरफ फरार हुए थे। लुटेरों का मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पीछा करने की भी कोशिश की लेकिन वे बाइक की रफ्तार बढ़ाकर तेजी से फरार हो गए थे।

छापामारी और संदिग्धों से पूछताछ के बाद भी सुराग नहीं

बाइक सवार लुटेरों की पहचान के लिए पुलिस ने अपने मुखबिर नेटवर्क को भी सक्रिय किया था। इसके बाद मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने करीब एक दर्जन संदिग्धों से पूछताछ की थी। इसके साथ ही कुछ जगहों पर पुलिस ने छापामारी भी की थी। बावजूद इसके अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका है। 

लुटेरे जल्द गिरफ्त में होंगेः एसएचओ

थाना प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि आरोपितों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्दी उनकी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करके पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बलविंदर संधू हत्याकांडः घरवालों ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छामृत्यु की अनुमति, 2 अक्टूबर को लौटाएंगे शौर्य चक्र

chat bot
आपका साथी