जालंधर में वीकेंड लॉकडाउन में अवैध शराब की बरामदगी, कार से मिली 9 पेटियां

थाना डिवीजन पांच की पुलिस ने एक फोर्ड कार से 9 पेटी शराब बरामद करके बड़ी कामयाबी हासिल की है। अवैध शराब को ले जा रहे एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ के बाद पुलिस जल्द बड़ा खुलासा कर सकती है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:46 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:46 PM (IST)
जालंधर में वीकेंड लॉकडाउन में अवैध शराब की बरामदगी, कार से मिली 9 पेटियां
जालंधर पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को काबू किया है।

जालंधर, जेएनएन। नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन के बाद भी शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को थाना डिवीजन पांच की पुलिस ने एक फोर्ड कार से 9 पेटी शराब बरामद करके बड़ी कामयाबी हासिल की है। 

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जालंधर पुलिस के अभियान को बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी, जब पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान शक होने पर बरबरीक चौक पर कार सवार को रोका। कार की तलाशी ली तो कार से 9 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान दीपक कुमार उर्फ दीपू पुत्र साईं दास निवासी शिवाजी नगर बस्ती दानिश्मांडा के रूप में हुई है। दीपक के पास से बरामद हुई अवैध शराब में अलग-अलग विदेशी ब्रांडों की अंग्रेजी शराब शामिल है। इसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अब आरोपित से पूछताछ कर यह जानने में जुटी है कि वो ये शराब किसे सप्लाई करने जा रहा था।

chat bot
आपका साथी