सोढल के महाकाली नगर में पुलिस की छापामारी, इटली से लौटा व्यक्ति छिपा होने की सूचना निकली अफवाह

थाना आठ की पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि मोहल्ले के लोगों ने अफवाह उड़ाई थी। जिस व्यक्ति के बारे में सूचना दी गई वह एक मिठाई की दुकान पर काम करता है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 25 Mar 2020 12:37 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2020 02:14 PM (IST)
सोढल के महाकाली नगर में पुलिस की छापामारी, इटली से लौटा व्यक्ति छिपा होने की सूचना निकली अफवाह
सोढल के महाकाली नगर में पुलिस की छापामारी, इटली से लौटा व्यक्ति छिपा होने की सूचना निकली अफवाह

जालंधर, जेएनएन। सोढल रोड पर स्थित महाकाली नगर में एक घर में पुलिस ने इटली से लौटे व्यक्ति के छिपे होने की खबर पर छापामारी की लेकिन पड़ताल में यह अफवाह निकली। मौके पर पहुंची थाना आठ की पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि मोहल्ले के लोगों ने अफवाह उड़ाई थी। जिस व्यक्ति के बारे में सूचना दी गई, उसका नाम मनदीप है और वह एक मिठाई की दुकान पर काम करता है।

मनदीप ने बताया कि उसकी भाभी बीमार है उसे एक निजी अस्पताल में एडमिट करवाया हुआ है। उन तक खाना पहुंचाने के लिए वह अपनी मौसी के घर सुबह-शाम आ रहा है मौसी का लड़का इटली गया हुआ है और घर में 4 महिलाओं के अलावा कोई नहीं है। कर्फ्यू लगने के बाद सभी डरी हुई हैं कि कहीं खाने-पीने की चीजों की सप्लाई बंद न हो जाए। 

प्रीत नगर से सिविल में भर्ती करवाए गए छात्र की रिपोर्ट निगेटिव

मंगलवार को प्रीत नगर के एक पीजी से एक छात्र को कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध लक्षणों के बाद सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उसके एक साथी को भी आइसोलेट किया गया था। बुधवार को छात्र की रिपोर्ट निगेटिव आने की सूचना है। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी