अमन नगर में गुंडागर्दी करने वाले सीसीटीवी कैमरों में कैद, जालंधर पुलिस जल्द कर सकती है गिरफ्तार

अमन नगर में गुंडागर्दी के मामेल में सीसीटीवी में कैद युवकों की शक्लें साफ नहीं हैं लेकिन बाइक से पुलिस उनकी पहचान करवाने में जुटी हुई है। सोमवार को भी पुलिस एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के लिए पहुंची थी।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:42 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:42 AM (IST)
अमन नगर में गुंडागर्दी करने वाले सीसीटीवी कैमरों में कैद, जालंधर पुलिस जल्द कर सकती है गिरफ्तार
जालंधर पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से गुंडों की पहचान करने में जुटी है।

जालंधर, जेएनएन। थाना डिवीजन नंबर आठ के तहत आते अमन नगर में शनिवार देर रात जिन बाइक सवार दर्जन भर हथियारबंद युवकों ने गुंडागर्दी की थी, उनमें से कई सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस इन युवकों की पहचान करवा जल्द उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। सीसीटीवी में कैद युवकों की शक्लें साफ नहीं हैं लेकिन बाइक से पुलिस उनकी पहचान करवाने में जुटी हुई है। सोमवार को भी पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के लिए पहुंची थी।

शनिवार रात अमन नगर में हाथों में तेजधार हथियार और पिस्तौल लेकर आए युवकों ने करीब आधे घंटे तक इलाके में दहशत फैलाई। युवक गली में चक्कर लगाए लगा रहे थे और जोर-जोर से गालियां निकाल कर किसी को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। बताया जा रहा है कि वहां पर रहने वाले एक स्क्रैप व्यापारी के घर पर हमला करने की नीयत से सारे युवक आए थे। एरिया में खड़ी एक गाड़ी को भी हथियारबंद युवकों ने तेजधार हथियार मारकर तोड़ दिया था। उसके टायर भी फाड़ दिए। इस दौरान पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। लोग अपने घरों की छतों पर चढ़ गए,  सभी ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए और खुद को घरों में कैद कर लिया। हालात यह हो गए थे कि वहां से निकले राहगीर भी इधर-उधर दौड़ कर और लोगों के घरों में घुसकर अपनी जान बचा रहे थे।

सूचना मिलते ही पीसीआर टीमें मौके पर पहुंची तब तक सारे हथियारबंद युवक वहां से गायब हो गए थे। लोगों ने थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस को सूचित किया, लेकिन थाने की पुलिस दो घंटे बाद भी मौके पर पहुंची। बाद में पीसीआर टीमों ने थाना आठ की पुलिस को सूचित किया। रविवार को पुलिस एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही थी ताकि गुंडागर्दी करने वालों का पता लगाया जा सके।

chat bot
आपका साथी