जालंधर में लूटपाट करने वाले गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, आठ वारदातें कबूली

जालंधर पुलिस ने लूटपाट और फिरौती लेने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है । आरोपितों के पास से तीन बाइक चार मोबाइल 2500 रुपये तीन दातर दो तलवार व एक खंडा बरामद किया गया है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 08:25 AM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 08:25 AM (IST)
जालंधर में लूटपाट करने वाले गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, आठ वारदातें कबूली
जालंधर में लूटपाट और फिरौती लेने वाले गिरोह के छह सदस्यों गिरफ्तार किए गए हैं।

जालंधर, जेएनएन। सीआइए देहात की पुलिस ने लूटपाट और फिरौती लेने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान शाहकोट निवासी जावेद, मीएवाल मौलविया निवासी कर्मजीत उर्फ बबलू, नकोदर से गांव सोहल खुर्द निवासी गुरजंट सिंह उर्फ जंटा, सैदपुर झिड़ी निवासी राजवीर, गुरप्रीत गोपी और धर्मिंदर सिंह उर्फ पतलू के रूप में हुई है। कर्मजीत बबलू के खिलाफ छह, राजवीर के खिलाफ एक, गुरप्रीत के खिलाफ नौ व धर्मिंदर के खिलाफ पहले से तीन केस दर्ज हैं।

आरोपितों के पास से तीन बाइक, चार मोबाइल, 2500 रुपये, तीन दातर, दो तलवार व एक खंडा बरामद किया गया है। जांच में सामने आया कि गैंग के सदस्य लोगों से लूटपाट के साथ जमीनों पर कब्जा करने और लोगों को मारने की सुपारी भी लेते थे। आरोपितों ने जालंधर के शाहकोट, नकोदर, लोहियां और कपूरथला के सुल्तानपुरलोधी व अन्य इलाकों में वारदातें की।

गिरफ्तारी से ट्रेस हुईं वारदातें

मलसिया पेट्रोल पंप में काम करने वाले संगरूर के हरेड़ी रोड स्थित गुरु तेग बहादुर कालोनी के सुल्तान खान के सिर पर वार कर मोबाइल लूटा

-अक्टूबर 2020 में गांव भुल्लर से सहारनपुर के विशेष कुमार से 34,500 लूटे।

-श्रमिक से 7500 रुपये और मोबाइल फोन लूटा

-गांव खानपुर राजपूतां से मजदूर का मोबाइल लूटा।

-हाईवे पर ट्रक को रोककर उसके ड्राइवर से कैश लूटा।

-आटो रिक्शावाले से कैश लूटा।

-नकोदर के गांव कच्ची सरां में राहगीर से मोबाइल लूटा।

-नकोदर रोड पर राहगीर से मोबाइल लूटा।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी