जालंधर में पैरोल पर बाहर आया बदमाश कर रहा था लूटपाट, अवैध हथियार व बाइक समेत गिरफ्तार

जालंधर पुलिस ने लांबड़ा इलाके में लूटपाट करने के आरोप में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित पर पहले भी आपराधिक घटनाओं के मामले दर्ज हैं और वह पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ है ।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 05:41 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 05:41 PM (IST)
जालंधर में पैरोल पर बाहर आया बदमाश कर रहा था लूटपाट, अवैध हथियार व बाइक समेत गिरफ्तार
जालंधर पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।

जालंधर, जेएनएन। जिले के लांबड़ा इलाके में पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित पर पहले भी आपराधिक घटनाओं के मामले दर्ज हैं और वह पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ है।

एएसआई सोहन सिंह ने बताया कि सोमवार को अड्डा लांबड़ा इलाके में गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली कि होशियारपुर के गढ़शंकर थाना इलाके का रहने वाला राकेश कुमार लांबड़ा इलाके में अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने सिंघा गांव के पास नाकाबंदी करते हुए उसे काबू कर लिया।

पुलिस की तलाशी के दौरान राकेश कुमार के पास से 12 बोर का एक तमंचा और 32 बोर के दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। साथ ही पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक लूटी हुई बाइक भी बरामद की है। जिसके बाद अब पुलिस आरोपित को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। सोहन सिंह ने कहा कि आरोपित राकेश एक पेशेवर अपराधी है और इन दिनों पैरोल पर जेल से बाहर आया था।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी