जालंधर में लूटपाट करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार, 6 हजार की नकदी व दो मोबाइल बरामद

जालंधर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए लूटपाट करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपितों के पास से 6 हजार की नकदी और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 02:24 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 02:24 PM (IST)
जालंधर में लूटपाट करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार, 6 हजार की नकदी व दो मोबाइल बरामद
जालंधर शहर में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जालंधर, जेएनएन। थाना-3 की पुलिस ने शहर में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम  देने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन आरोपितों तो दबोचा है। पुलिस ने उनके कब्जे से छह हजार रुपये की नकदी और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसा पर अमरिंदर के उलट सिद्धू का बयान, बोले- अगर इतिहास से सबक नहीं सीखते तो यह खुद को दोहराता है

एएसआई राम सिंह ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ मंगलवार को मोहल्ला करार खां नजदीक किशनपुरा चौक के पास से नाके में संगरा मोहल्ला के रहने वाले मोहित और करार खां के रहने वाले आकाश गिल को पकड़ लिया। जिसके बाद उनसे पूछताछ कर तीसरे आरोपित करन थापर उर्फ मंदू को भी पकड़ लिया।

यह भी पढ़ेंः गुरदासपुर के सांसद सनी दियोल बोले- मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नहीं

गौर हो कि राज किशोर ने बताया था कि 25 जनवरी की रात आठ बजे एक मोटर साइकिल पर सवार तीन लुटेरों ने दोमोरिया पुल के पास मोटर साइकिल में टक्कर मारकर गिरा दी छी। तब वे उसकी जेब से छह हजार रुपये और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए थे।

यह भी पढ़ेंः जालंधर में वाल्मीकि टाइगर फोर्स ने निकाली संविधान बचाओ रैली, लोगों को बताए उनके अधिकार

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी