फिल्लौर की महिला का आरोप ठेके पर जमीन लेने वाले किया कब्जा, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

गुरचरणजीत कौर ने बताया कि उसकी मां के नाम पर 8 एकड़ जमीन है। वर्ष 2015 में उसने अपनी जमीन ठेके पर दी थी। बाद में ठेके पर लेने वाले ने जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। 2017 में जब जमीन वापस मांगी तो उसके साथ मारपीट की गई।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 04:41 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 04:41 PM (IST)
फिल्लौर की महिला का आरोप ठेके पर जमीन लेने वाले किया कब्जा, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
प्रेस क्लब में जालंधर पुलिस पर आरोप लगाती हुई गुरचरण जीत कौर। जागरण

जालंधर, जेएनएन। फिल्लौर के मोहल्ला राजपूतों में रहने वाली गुरचरण जीत कौर ने गांव के ही रहने वाले हरविंदर सिंह धालीवाल पर उसकी जमीन पर कब्जा करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुरचरण जीत कौर ने बताया कि कुछ लोगों ने उसके और उसकी मां के साथ मारपीट की है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मारपीट का मामला तो दर्ज किया लेकिन उनको पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

गुरचरणजीत कौर ने बताया कि उसकी मां के नाम पर 8 एकड़ जमीन है। वर्ष 2015 में उसने अपनी जमीन हरविंदर को ठेके पर दी लेकिन बाद में उसने जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। उसने वर्ष 2017 में जब उससे अपनी जमीन वापस मांगी तो उसने कोर्ट में केस कर दिया। ठेका 2020 तक था। अब ठेके की तारीख खत्म होने के बाद भी जमीन खाली नहीं की जा रही है। यह मामला अभी कोर्ट में लंबित है। इस दौरान उसकी मां के साथ और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की, जिसकी शिकायत की तो मामला दर्ज हुआ। अब फिर से उसे और उसकी मां को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

उधर, इस संबंध में हरविंदर सिंह धालीवाल ने बताया कि उस पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में सारी सच्चाई सामने लाएंगे।

chat bot
आपका साथी