जूडो चैंपियनशिप में जालंधर के खिलाड़ियों ने जीते पदक

लुधियाना के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में हुई 42वीं पंजाब जूनियर जूडो चैंपियनशिप में जालंधर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:23 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:23 PM (IST)
जूडो चैंपियनशिप में जालंधर के खिलाड़ियों ने जीते पदक
जूडो चैंपियनशिप में जालंधर के खिलाड़ियों ने जीते पदक

जासं, जालंधर : लुधियाना के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में हुई 42वीं पंजाब जूनियर जूडो चैंपियनशिप में जालंधर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। सब जूनियर लड़के वर्ग में देव, साहिल, सिवास, सहज प्रीत, नकुल अरोड़ा, केशव ने स्वर्ण पदक जीता। रितिक ने रजत पदक व जगप्रीत ने कांस्य पदक जीता। जालंधर की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। कैडेट लड़की वर्ग में बिदू, आदिती ने स्वर्ण दपक, हिना, आंचल ने रजत पदक, तान्या ने कांस्य पदक जीता। लड़के वर्ग में हैवन, अबी ने रजत पदक, सनजोत ने कांस्य पदक जीता। डालिमा, अमरीता, नेहा, ओम कल्याण, रितिक, जैवलिन, सुगंध, सिकंदर पाल, हरमनजीत ने ओवरआल ट्राफी पर कब्जा किया। बढि़या प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सरकारी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाडोवाली रोड जूडो सेंटर में पहुंचे। खिलाड़ियों का स्वागत पंजाब जूडो एसोसिएशन के तकनीकी सचिव सुरिदर कुमार प्रिसिपल अमरजीत सिंह, जूडो कोच रोहित, राकेश कुमार, निखिल हंस ने किया। शिव चरण, परमजीत सिंह, नरेश कुमार, सुशील कुमार, शक्ति सिंह व डेविड उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी