सिविल अस्पताल करतारपुर में डायरिया कंट्रोल पखवाड़ा व ड्राई दिवस मनाया

स्थानीय सिविल अस्पताल में सिविल सर्जन जालंधर के दिशा निर्देशों पर तथा एसएमओ डॉ कुलदीप सिंह की देखरेख में डायरिया कंट्रोल पंदरवाड़ा एवं ड्राई डे दिवस मनाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को गर्मी तथा बरसातों में होने वाली बीमारियों प्रति जागरूक करना था।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 03:56 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 04:11 PM (IST)
सिविल अस्पताल करतारपुर में डायरिया कंट्रोल पखवाड़ा व ड्राई दिवस मनाया
जालंधर में डीजल की गुणवत्ता जानने के लिए कोई प्रबंध नहीं किए जा सके हैं।

दीपक कुमार, करतारपुर। आज स्थानीय सिविल अस्पताल में सिविल सर्जन जालंधर के दिशा निर्देशों पर तथा एसएमओ डॉ कुलदीप सिंह की देखरेख में डायरिया कंट्रोल पंदरवाड़ा एवं ड्राई डे दिवस मनाया गया। इस दौरान शरणदीप सिंह बीईई तथा बीसीसी नीरज शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि ने बताया कि 19 जुलाई से 2 अगस्त तक पंदरवाड़ा मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को गर्मी तथा बरसातों में होने वाली बीमारियों प्रति जागरूक करना तथा जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को उल्टियां एवं दस्त से बचाने हेतु ओआरएस एवं जींक का घोल देने प्रति जागरूक किया गया।

इस दौरान सीएमओ डॉ कुलदीप सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने आसपास पानी ना खड़ा होने दे तथा कहां की पानी से ही मच्छर पनपता है तथा तरह-तरह की बीमारियां को जन्म देता है आगे कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड-19 की जारी निर्देशों की पालना करते हुए मुंह पर मास्क लगाना शारीरिक दूरी बनाकर कार्य करना तथा बार-बार हाथ धोना इत्यादि शामिल है तथा बिना मतलब इधर-उधर घूमने से बचना चाहिए।

बीईई शरणदीप सिंह ने बताया कि हर शुक्रवार को ड्राई दिवस मनाया जाता है जिसके मद्देनजर लोगों को हर सप्ताह अपने कूलर साफ करके धूप में सुखाने तथा फिर उसका इस्तेमाल करना ताकि कूलर के पानी में मच्छरों का लारवा पैदा होने से रोका जा सके प्रति जागरूक किया जाता है। इस अवसर पर शरणदीप सिंह, बीसीसी नीरज शर्मा, डॉ मोनिका बलजिंदर कौर जितेंद्र को आशा वर्कर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी