पुरानी पेंशन स्कीम लागू न की तो संघर्ष करेंगे : यूनियन

सीपीएफ कर्मचारी यूनियन और सरकारी कर्मचारियों द्वारा 2004 के बाद सरकारी नौकरी में भर्ती हुए सरकारी मुलाजिमों की तरफ से एमएलए राजेंद्र कुमार बेरी और नकोदर के एमएलए गुरप्रताप सिंह वडाला को पुरानी पेंशन स्कीम लागू करवाने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब के नाम से मांग पत्र दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:20 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:20 PM (IST)
पुरानी पेंशन स्कीम लागू न की तो संघर्ष करेंगे : यूनियन
पुरानी पेंशन स्कीम लागू न की तो संघर्ष करेंगे : यूनियन

संवाद सहयोगी , जालंधर : सीपीएफ कर्मचारी यूनियन और सरकारी कर्मचारियों द्वारा 2004 के बाद सरकारी नौकरी में भर्ती हुए सरकारी मुलाजिमों की तरफ से एमएलए राजेंद्र कुमार बेरी और नकोदर के एमएलए गुरप्रताप सिंह वडाला को पुरानी पेंशन स्कीम लागू करवाने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब के नाम से मांग पत्र दिया। विधायकों द्वारा कर्मचारियों को यह भरोसा दिया गया कि वह जल्द मुख्यमंत्री को सरकारी पत्र लिखेंगे। सरकारी मुलाजिम पिछले लंबे समय से पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करवाने के लिए लगातार संघर्ष करते आ रहे हैं। अमर सिंह ने कहा कि अगर सरकार पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाएगी तो सीपीएफ कर्मचारी यूनियन पंजाब द्वारा संघर्ष तेज किया जाएगा। 18 अप्रैल को पुरानी पेंशन स्कीम लागू करवाने के लिए ट्वीटर पर मुहिम चलाई जाएगी। इस मौके पर पवन कुमार विक्रम, दिलप्रीत सिंह, गुरबचन सिह, सुरेंद्र सिंह और संजीव कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी