माडलिग में साढ़े तीन साल के प्रत्यक्ष भल्ला ने बनाई पहचान

ग्रेटर कैलाश इलाके के रहने वाले साढ़े तीन साल के प्रत्यक्ष भल्ला ने माडलिग में मिसाल कायम की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:01 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:01 AM (IST)
माडलिग में साढ़े तीन साल के प्रत्यक्ष भल्ला ने बनाई पहचान
माडलिग में साढ़े तीन साल के प्रत्यक्ष भल्ला ने बनाई पहचान

जागरण संवाददाता, जालंधर : ग्रेटर कैलाश इलाके के रहने वाले साढ़े तीन साल के प्रत्यक्ष भल्ला ने माडलिग में मिसाल कायम की है। विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में ब्रांडिग के लिए अनुबंध कर चुके प्रत्यक्ष भल्ला उद्योगपति व डीआरपी मेटल के एमडी प्राणनाथ भल्ला के पौत्र तथा अपाहिज आश्रम के चेयरमैन तरसेम कपूर व को-चेयरमैन सुनीता कपूर का नाती है। खास बात है कि प्रत्यक्ष को यह हुनर किसी के सिखाने से नहीं बल्कि स्वयं की प्रतिभा से मिला है। उम्र के इस पड़ाव में सफलता की सीढि़यां चढ़ रहे इस नन्हें बच्चे पर केवल मल्टीनेशनल कंपनियां ही नहीं बल्कि सिने जगत की भी नजर है। पंजाबी कलाकारों ने भी प्रत्यक्ष भल्ला तक पहुंच की है। 6 माह की आयु में ही शुरू की माडलिग

प्रत्यक्ष ने मात्र 6 माह में ही माडलिग शुरू कर दी थी। पिता उद्योगपति ललित भल्ला तथा इंजीनियर मां शैलजा भल्ला ने बताया कि 6 माह की उम्र में प्रत्यक्ष ने गून डायपर के विज्ञापन में उपस्थिति दर्ज की। उसकी आकर्षित लुक के चलते ही कंपनी ने उसे डायपर के विज्ञापन के लिए चुना था। इसके बाद से लेकर सफर निरंतर जारी है। सिटी पब्लिक स्कूल मकसूदां में एलकेजी के छात्र प्रत्यक्ष भल्ला ने परिवार तथा शहर के साथ-साथ स्कूल का नाम भी रोशन किया है। विभिन्न कंपनियों में मिला अवसर

प्रत्यक्ष भल्ला को नन्हीं उम्र में ही विभिन्न कंपनियों ने माडलिग का अवसर दिया। प्राणनाथ भल्ला बताते हैं कि अभी तक नन्हा फ‌र्स्टक्राइ, रिलायंस ट्रेंड्स, अजियो, स्पोर्ट किग, ब्राउनबी आस्ट्रेलिया, फार्टिकलेस जैसी बड़ी कंपनियों के लिए माडलिग कर रहा है।

chat bot
आपका साथी