बिजली कनेक्शन लेने के लिए जालंधर की नई इंडस्ट्री को करना होगा इंतजार

पावरकॉम के अनुसार फोकल प्वाइंट में 66केवी व 132 केवी ग्रिड ओवरलोडेड चल रहा है। यहां नया सब-स्टेशन बनाया जा रहा है। इसके पूरा होने पर नए कनेक्शन दिए जाएंगे।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 05:36 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 05:36 PM (IST)
बिजली कनेक्शन लेने के लिए जालंधर की नई इंडस्ट्री को करना होगा इंतजार
बिजली कनेक्शन लेने के लिए जालंधर की नई इंडस्ट्री को करना होगा इंतजार

जालंधर, जेएनएन। ग्रिड ओवरलोड के कारण फोकल प्वाइंट में स्थापित हो रही नई इंडस्ट्री को बिजली कनेक्शन मिलने में देरी लग सकती है। फिलहाल फोकल प्वाइंट में 66केवी व 132 केवी ग्रिड ओवरलोडेड चल रहा है। इस कारण नई इंडस्ट्री को पाॅवरकाम की ओर से कनेक्शन जारी नहीं हो रहे है। नया कनेक्शन लेने के लिए नई इंडस्ट्री को कुछ समय इंतजार करना होगा।

फोकल प्वाइंट में बन रहा है नया सब स्टेशन

नई इंडस्ट्री को कनेक्शन देने के लिए फोकल प्वाइंट में 66केवी सब स्टेशन बन रहा है। इसका निर्माण कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। सब-स्टेशन बनने के बाद इंडस्ट्री को कनेक्शन मिल सकेंगे।

दस से पंद्रह नई इंडस्ट्री ने किया है कनेक्शन के लिए आवेदन

बता दें कि गांव रंधावा मसदां, फोकल प्वाइंट, राजा गार्डन और गदईपुर में नई इंडस्ट्री लग रही है। फिलहाल दस से पंद्रह इंडस्ट्री ने बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया है। पाॅवरकाम का कहना है कि भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) से चलने वाला टांडा रोड 66केवी ग्रिड ओवरलोडेड है। इसकी वजह से नई इंडस्ट्री को कनेक्शन नहीं दिया जा सकता है। वर्तमान में दूसरे किसी फीडर पर लोड शिफ्ट नहीं कर सकते हैं। अगर ऐसा किया जाता है तो फोकल प्वाइंट पहले से लगी इंडस्ट्री को बिजली से जुड़ी समस्या से जूझना पड़ सकता है।
 

66केवी व 132केवी ग्रिड है ओवरलोड
पठानकोट डिवीजन के एक्सईएन सन्नी ने बताया कि फोकल प्वाइंट में 66केवी व 132 ग्रिड ओवरलोड है। इसकी वजह से नई इंडस्ट्री को कनेक्शन नहीं दिया जा सकता है। फोकल प्वाइंट में नया 66केवी सब-स्टेशन बन रहा है। इसके बनते ही इंडस्ट्री को बिजली कनेक्शन मिलने शुरू हो जाएंगे। सब-स्टेशन का निर्माण कार्य 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी