करतारपुर में माता गुजरी और गुरु तेग बहादुर जी के विवाह पर्व पर निकाला नगर कीर्तन, बड़ी संख्या में संगत नतमस्तक

करतारपुर में माता गुजरी और श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 साला विवाह पर्व को समर्पित नगर कीर्तन का श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में तथा पांच प्यारों की अगुआई में निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में संगत ने हिस्सा लिया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 05:39 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 05:49 PM (IST)
करतारपुर में  माता गुजरी और गुरु तेग बहादुर जी के विवाह पर्व पर निकाला नगर कीर्तन, बड़ी संख्या में संगत नतमस्तक
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पालकी को कंधों पर उठाकर लाते हुए संगत।

संवाद सहयोगी, करतारपुर। रविवार को दसवीं पातशाही श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के ननिहाल करतारपुर में माता गुजरी और श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 साला विवाह पर्व को समर्पित नगर कीर्तन का श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में तथा पांच प्यारों की अगुआई में निकाला गया। इस दौरान संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के आगे नतमस्तक होकर आशीर्वाद हासिल किया।

सर्वप्रथम सुबह गुरुद्वारा माता गुजरी जी में श्री अखंड साहिब जी का पाठ का आरंभ किया गया। उसके बाद भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन जीटी रोड से होता हुआ कपूरथला रोड से खुसरोपुर, विसरामपुर, पत्ड़कलां, सराय खास, टाहली साहिब से होता हुआ वापस करतारपुर पहुंचा।  रास्ते में नगर कीर्तन का संगत ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। इस दौरान श्री गुरु अर्जुन देव स्कूल के बच्चे इसमें बैंड ताल के साथ शामिल हुए।

विवाह पर्व के संबंध में श्री गुरु अर्जुन देव स्कूल परिसर में धार्मिक दीवान सजाए जाएंगे और रागी, ढाडी, कविशरी जत्थे गुरु साहिब की महिमा का गुणगान करेंगे।

नगर कीर्तन के दौरान पंज प्यारे साहिबान।

नगर कीर्तन में जत्थेदार रणजीत सिंह काहलों एसजीपीसी सदस्य, शहरी प्रधान सेवा सिंह, धर्म प्रचार कमेटी के करतार सिंह ,अजीत सिंह, मैनेजर लखबंत सिंह, मास्टर अमरीक सिंह हरविंदर रिंकू कुलविंदर लुड्डी, यशपाल सिंह ,जसविंदर सिंह, अवतार सिंह, सोहन सिंह, बचित्तर सिंह, मक्खन सिंह, के अलावा सैकड़ों की संख्या में संगत ने वाहनों पर सवार होकर नगर कीर्तन में भाग लिया।

वेरका प्लांट चुनाव में मंजीत सिंह जमालपुर डायरेक्टर बने, भव्य स्वागत

संस, करतारपुर। वेरका प्लाट डायरेक्टर के चुनाव में मनजीत सिंह जमालपुर ने बलविंदर सिंह मल्ली को हराकर विजय हासिल की। इस जीत के बाद उनके समर्थकों ने उनका फूल माला डालकर भव्य स्वागत किया। 

सुरेंद्र सिंह काहलों, जसविंदर सिंह घुम्मन ने बताया कि जिला जालंधर, कपूरथला, नवांशहर के डायरेक्टर चुनाव में मनजीत सिंह जमालपुर ने बलविंदर सिंह मल्ली को 23-13 वोट से हराकर विजय हासिल की।  उन्होंने इस जीत को किसानों की जीत बताय। मनजीत सिंह जमालपुर इसके लिए किसानों का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर गुरदास सिंह, रजिंदर कुमार सरपंच, रविंदर राणा, अवतार सिंह, अमृतपाल सिंह चकराला, आकाशदीप सिंह, हरदीप सिंह, गुरविंदर सिंह, जसप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह, गुरमुख सिंह, दर्शन सिंह, सुखविंदर सिंह, आदि मौजूद थे

chat bot
आपका साथी