बोलीना में प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन सजाया

जंडू¨सगा। गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब गांव बोलीना दोआबा से गुरु गो¨बद ¨सह जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित विशाल नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया व पांच प्यारों की अगुवाई में निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 08:25 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 08:25 PM (IST)
बोलीना में प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन सजाया
बोलीना में प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन सजाया

जंडू¨सगा। गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब गांव बोलीना दोआबा से गुरु गो¨बद ¨सह जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित विशाल नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया व पांच प्यारों की अगुवाई में निकाला गया। नगर कीर्तन बोलीना दोआबा से शुरू होकर गांव जौहलां, हजारा, कंगनीवाल, जंडू¨सघा, कपूर ¨पड, बुढियाणा, जैतेवाली, पतारा, चांदपुर, परसरामपुर, मुजफ्फरपुर, भोजावल से होते हुए वापिस गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में सम्पन्न हुआ। इसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब को चौर साहिब की सेवा संत बाबा जीत ¨सह, संत बाबा गुरमीत ¨सह निर्मल कुटिया जौहलां वालों ने निभाई। सर्कल पतारा केत हत आते गांवों में नगर कीर्तन पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रधान मक्खन ¨सह, अमरीक ¨सह, रछ¨वदर ¨सह, लखवीर ¨सह, जगजीत ¨सह जेवी, पूर्व सरपंच गुरदीप ¨सह फंगूड़ा, सरपंच कुल¨वदर बाघा, एनआरआई गुर¨वदर ¨सह, गुरचरण ¨सह, बलवीर ¨सह, जसपाल ¨सह, ओंकार ¨सह, इन्द्रजीत ¨सह, जस¨वदर ¨सह, बलजीत ¨सह, हैडग्रंथी त¨रदर ¨सह, बल¨वदर ¨सह विरदी, त¨जदर विरदी, जत्थेदार जसवीर ¨सह, भू¨पदर ¨सह पंच, सुरजीत राम, राम ¨सह पंच, परवीन कुमार पंच, प्रीतम ¨सह व अन्य सेवादार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी