Murdre in Jalandhar: तीन दिन से लापता युवक का शव बेईं से मिला, घर से बाइक पर ले गए थे दो सगे भाई

गांव चित्तेआणी का हरदीप पिछले 11 सितंबर से लापता था। सीसीटीवी फुटेज की जांच में युवक इलाके के ही रहने वाले दो सगे भाइयों के साथ बाइक पर बैठकर जाता हुआ दिखाई दिया था। पुलिस ने दोनों भाइयों से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने सच उगल दिया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 05:28 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 06:03 PM (IST)
Murdre in Jalandhar: तीन दिन से लापता युवक का शव बेईं से मिला, घर से बाइक पर ले गए थे दो सगे भाई
पुलिस ने हरदीप का शव मीरपुर बेईं से बरामद कर लिया है। जागरण

जागरण संवाददाता, जालंधर। महानगर में एक और मर्डर से हड़कंप मच गया है। तीन दिन से लापता गांव चित्तेआणी के हरदीप सिंह का शव मंगलवार दोपहर मीरपुर बेई में मिला। हरदीप घर से पिछले 11 सितंबर से लापता था। इसकी शिकायत उसके घरवालों ने थाना सदर को पुलिस से की थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच में युवक इलाके के ही रहने वाले दो सगे भाइयों के साथ बाइक पर बैठकर जाता हुआ दिखाई दिया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों ही भाइयों को जब हिरासत में लेकर उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो सारा राज खुल गया। उन्होंने बताया कि उन दोनों ने ही हरदीप की हत्या करके उसका शव मीरपुर बेईं में फेंक दिया था। पुलिस ने केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

हरदीप का दोनों भाइयों के साथ हुआ था झगड़ा

पुलिस मंगलवार दोपहर दोनों भाइयों को लेकर बेईं पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को खोजने के प्रयास शुरू किए। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने झाड़ियों में फंसा शव बरामद कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपितों से गहराई से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया है कि हिरासत में लिए गए दोनों ही युवक हरदीप के दोस्त थे। उनका किसी बात को लेकर उसके विवाद हुआ था। इसके बाद 11 सितंबर से ही लापता था।

पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि 11 सितंबर को हरदीप को दोनों भाई अपनी बाइक पर बिठाकर ले गए थे। 

पुलिस की जांच में हरदीप दोनों भाइयों के साथ बाइक पर बैठकर जाता हुआ दिखाई दिया था। दोनों सगे भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद पुलिस ने बेईं से हरदीप का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपित युवकों के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

chat bot
आपका साथी