एनआरआइ ने 2.50 करोड़ खर्च करके तालाब को बनाया पार्क, गांव गाखल में सांसद चौधरी ने किया उद्घाटन

गांव गाखल के पार्क का नाम शहीद नायक कुलविंदर सिंह के नाम पर रखा गया है। इस पार्क पर एनआरआइ अमोलक सिंह गाखल ने 2.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने गांव के तालाब की कायाकल्प करके उसे पार्क का रूप दिया है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:00 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:09 PM (IST)
एनआरआइ ने 2.50 करोड़ खर्च करके तालाब को बनाया पार्क, गांव गाखल में सांसद चौधरी ने किया उद्घाटन
गांव गाखल में पार्क का उद्घाटन करते हुए सांसद संतोख सिंह चौधरी।

जागरण संवाददाता, जालंधर। गांव गाखल में तालाब (छप्पड़) को विकसित करके बनाए गए पार्क का रविवार को सांसद चौधरी संतोख सिंह ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद ने एनआरआइ को पंजाब के सामाजिक और आर्थिक विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का न्योता दिया। इस अवसर पर विधायक सुशील कुमार रिंकू, चौधरी सुरिंदर सिंह, पंजाब तकनीकी शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन मोहिंदर सिंह केपी मौजूद थे। पार्क का नाम शहीद नायक कुलविंदर सिंह के नाम पर रखा गया है। इस पार्क को एनआरआइ अमोलक सिंह गाखल ने गांव के तालाब की कायाकल्प करके विकसित किया है।

इस मौके पर सांसद ने प्रवासी भारतियों की शानदार भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रवासी भारतियों ने अपनी मेहनत और लगन से विश्व भर में खास जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों ने विदेशी धरती पर शानदार कार्य करके पंजाबियों को गर्व महसूस करवाया है। उन्होंने हमेशा ही पंजाब के विकास के लिए भी बहुत कुछ किया है और अब राज्य के समूचे विकास के लिए और प्रयास करने की जरूरत है। चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में राज्य के सर्वपक्षीय विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है।

चौधरी ने पार्क को शहीद नायक कुलविंदर सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि बताते कहा कि इस बहादुर जवान ने देश की रक्षा करते हुए मातृ भूमि के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया। यह पार्क जहां शहीद की याद को हमेशा ताजा रखेगा, वहीं आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा भी देगा।

अमोलक सिंह गाखल ने बताया कि उन्होंने छप्पड़ को सुंदर पार्क में तब्दील करने के लिए 2.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसके लिए पूरे गांव में सीवरेज पाइपलाइन बिछाई गई है। नया छप्पड़ बनाकर गंदे पानी की निकासी को गांव के बाहर विश्वसनीय बनाया गया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुखपाल सिंह खैहरा, डीएसपी सरबजीत सिंह, एनआरआइ सभा के प्रधान किरपाल सिंह सहोता, सुरिंदर सिंह, इकबाल सिंह, रणजीत सिंह राणा, नत्था सिंह गाखल और अन्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी