जालंधर में डीसी ऑफिस के बाहर कैप्टन और मोदी सरकार का पुतला जलाया

जालंधर में मनरेगा मुलाजिमों ने रेगुलर करने की मांग को लेकर केंद्र और कैप्टन सरकार का पुतला फूंका। मुलाजिमों ने कहा कि पंजाब सरकार ने उन्हें रमसा अध्यापकों की तर्ज पर पक्का करने का भरोसा दिया था। सरकार अब इससे मुकर रही है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 12:20 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 12:20 PM (IST)
जालंधर में डीसी ऑफिस के बाहर कैप्टन और मोदी सरकार का पुतला जलाया
जालंधर में मनरेगा मुलाजिमों ने रेगुलर करने की मांग को लेकर केंद्र और कैप्टन सरकार का पुतला फूंका।

जालंधर, जेएनएन। मनरेगा वर्कर्स यूनियन के सदस्यों ने शनिवार को रेगुलर करने की मांग को लेकर डीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। यूनियन के प्रधान सतनाम सिंह ने बताया कि पिछले 12 साल से ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग में ड्यूटी कर रहे मनरेगा मुलाजिम रेगुलर करने की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर उन्होंने डीसी कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर विरोध प्रकट किया और केंद्र सरकार व पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

उन्होंने बताया पिछले दिनों मंत्री तृप्त राजेंद्र सिंह ने उच्च अधिकारियों की एक कमेटी गठित की थी। इसमें उन्हें रमसा अध्यापकों की तर्ज पर पक्का करने का भरोसा दिया गया था। आज तक उस कमेटी की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है।

शनिवार को जालंधर में प्रदर्शन करते हुए मनरेगा यूनियन के सदस्य।

सतनाम सिंह ने बताया कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो संघर्ष और तेज किया जाएगा। सरकार की ओर से गठित कैबिनेट सब कमेटी में शामिल पांचों मंत्रियों के आवासों का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा यूनियन की मुख्य मांगे एक्ट-2016 बिना बदलाव किए लागू करना, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करना, रेगुलर भर्ती का प्रबंध करना आदि हैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी