विधायक परगट सिंह ने जनता को समर्पित की प्रतापपुरा सब्जी मंडी, पांच हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

मंडी में 85 लाख रुपए की लागत से स्टील कवर शैड बनवाया गया है। इसी तरह 83 लाख रुपए खर्च करके सब्जी विक्रेताओं के लिए फड़ व यहां फसलें लेकर आने वाले किसनों के लिए सड़कें बनाई गई हैं।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 02:31 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 02:31 PM (IST)
विधायक परगट सिंह ने जनता को समर्पित की प्रतापपुरा सब्जी मंडी, पांच हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार
प्रतापपुरा की नई सब्जी मंडी का उद्घाटन करते विधायक परगट सिंह। (फोटोः दैनिक जागरण)

जालंधर, जेएनएन। 2.28 करोड़ रुपए की लागत से तैयार प्रतापपुरा की नई सब्जी मंडी शनिवार को जालंधर कैंट विधानसभा हलके के विधायक परगट सिंह ने जनता को समर्पित कर दी है। सब्जी मंडी के निर्माण से जहां हलके के लोगों की लंबे समय से चल रही एक बड़ी मांग पूरी हुई है, वहीं इस मंडी से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के कई अवसर मिलेंगे।

सब्जी मंडी के लोकार्पण के दौरान विस्तृत जानकारी देते हुए विधायक परगट सिंह ने बताया कि सिर्फ तीन महीने के रिकार्ड समय में 2.28 करोड़ रुपए की लागत से यह मंडी तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि यहां 85 लाख रुपए की लागत से स्टील कवर शैड बनवाया गया है। इसी तरह 83 लाख रुपए खर्च करके सब्जी विक्रेताओं के लिए फड़ व यहां फसलें लेकर आने वाले किसनों के लिए सड़कें बनाई गई हैं। इसके अलावा 60 लाख रुपए खर्च करके यहां एक अन्य फड़ और पार्किंग स्थल का निर्माण करवाया गया है। इन सभी कार्यों पर सवा दो करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च हो चुकी है।

विधायक परगट सिंह ने आगे बताया कि इस सब्जी मंडी के निर्माण से लगभग पांच हजार लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचेगा, जिनके लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कई गरीब व जरूरतंद लोग इस सब्जी मंडी मे आढ़त का काम करने लगे हैं, जिनके लिए यहां सब्जी मंडी खुलना एक बड़ी संभावना बनकर उभरा है। उन्होंने बताया कि यहां कोरोना महामारी के बीच छह मई को सब्जी मंडी शुरू कर दी गई थी। सब्जी मंडी तैयार नहीं होने की वजह से दाना मंडी में ही सब्जी मंडी लगवाई जा रही थी। मगर धान का सीजन शुरू होने से पहले-पहले सब्जी मंडी का निर्माण कार्य पूरा करवा लिया गया है। अब दाना मंडी में बैठे फल-सब्जी विक्रेताओं को नई सब्जी मंडी में जगह अलॉट कर दी जाएगी।

विधायक ने आगे बताया कि इस सब्जी का फायदा न सिर्फ जालंधर कैंट हलके के किसानों को होगा, बल्कि नकोदर, नूरमहल, काला संघिया रोड और जंडियाला तक से किसान अपनी फसलें यहां लेकर आएंगे। इससे किसानों, खेत मजदूरों और आढ़त का काम करने वाले लोगों को काफी लाभ होगा। इससे पहले कैंटोनमेंट से व्यापारियों को जालंधर की मकसूदां सब्जी मंडी से जाकर फल-सब्जियां खरीदनी पड़ती थी, लेकिन अब प्रतापपुरा में सब्जी मंडी खुलने से लोगों को बड़ा फायदा होगा।

सब्जी मंडी निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे जालंधर कैंट मार्केट कमेटी के चेयरमैन एचएस समरा ने बताया कि यह विधायक परगट सिंह का ड्रीम प्रोजेक्ट था, जोकि बेहद कम समय में पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि यहां फल-सब्जी विक्रेताओं को जल्द ही जगह अलॉटमेंट कर दी जाएगी और सब्जी मंडी का काम तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कैंट हलको को इतनी बड़ी सौगात के लिए विधायक परगट सिंह का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी