नहीं कम हुए संक्रमित मामले, पांच दिन और बढ़ाया मिनी लाकडाउन

एक मई को लगाए मिनी लाकडाउन के दो सप्ताह बाद भी जालंधर में कोरोना के केसों में कोई कमी नहीं आई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:02 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:02 AM (IST)
नहीं कम हुए संक्रमित मामले, पांच दिन और बढ़ाया मिनी लाकडाउन
नहीं कम हुए संक्रमित मामले, पांच दिन और बढ़ाया मिनी लाकडाउन

जागरण संवाददाता, जालंधर : एक मई को लगाए मिनी लाकडाउन के दो सप्ताह बाद भी जालंधर में कोरोना के केसों में कोई कमी नहीं आई। रोजाना संक्रमितों का आंकड़ा पांच सौ पार कर रहा है। उसी को देखते हुए डीसी घनश्याम थोरी ने मिनी लाकडाउन की अवधि को सात दिन और बढ़ा दिया। इस दौरान पहले से तय की गई पाबंदियों में कोई छूट नहीं दी गई। प्रशासन के अनुसार अगर केस कम नहीं हुए तो मिनी लाकडाउन को 31 तक भी बढ़ाया जा सकता है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के साथ वीडियो कांफ्रेंस के बाद डीसी ने कहा कि सात मई को निर्धारित की गई पाबंदियां व छूट के मुताबिक ही दुकानें व बाजार खुलेंगे। वीकेंड लाकडाउन जारी रहेगा।

---------------------------------------- इनको 24 घंटे की छूट

अस्पताल, मेडिकल सेंटर व नर्सिग होम अथवा क्लीनिक, सीटी स्कैंन व आई सेंटर। स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने वाले संस्थान। एटीएम व पेट्रोल पंप। ये दुकानें सुबह सात बजे खुल सकेंगी, दोपहर तीन से शाम 5 बजे तक होम डिलिवरी

दूध, सब्जी, फल, डायरी उत्पाद, फ्रैश, फ्रोजन फूड, मीट, अंडे, चिकन, मोबाइल, लेपटाप, आटोमोबाइल पार्टस व रिपेयर, ट्रक व भारी वाहनों की वर्कशाप, तारें, बिजली, टाइल्स, करियाना की दुकानें, राशन की दुकानें व रिटेल व थोक शराब की दुकानें। ये रहेंगे लाक

स्वीमिग पूल, सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, कोचिग सेंटर, स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स, साप्ताहिक मंडियां, सामाजिक, संस्कृतिक कार्यक्रम व राजनीतिक कार्यक्रम। सिर्फ होम डिलीवरी व टेक अवे

होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे व कैफे सुबह 9 से शाम पांच बजे तक टेक अवे व सुबह 9 से रात 9 बजे तक होम डिलिवरी दे सकेंगे।

chat bot
आपका साथी