डॉक्टर बोले- कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, अफवाहों पर ध्यान न दें लोग

कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और लोग इसे लेकर किसी तरह की अफवाहों पर पर ध्यान न दें। जालंधर में एक व्यक्ति के शरीर में स्टील की चम्मच और प्लेट चिपकने की अफवाहों के बीच डॉक्टरों ने यह बात कही है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:03 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:03 PM (IST)
डॉक्टर बोले- कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, अफवाहों पर ध्यान न दें लोग
डॉक्टरों ने कोरोना वैक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित बताया है। सांकेतिक चित्र।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर के अमरीक नगर में एक व्यक्ति के शरीर पर चम्मच, सिक्के व प्लेट चिपकने के दावों के बीच डाक्टरों का साफ कहना है कि कोरोना वैक्सीन की वजह से शरीर में मैग्नेटिक पावर नहीं आ सकती है। लोगों के इस तरह की बातों पर विश्वास नहीं करना चाहिए। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। 

जिला टीकाकरण अधिकारी एवं फॉरेंसिक माहिर डॉ. राकेश चोपड़ा का कहना है कि वैक्सीन के बाद शरीर में चुंबकीय शक्ति आने का दावा गलत है। कोरोना वैक्सीन लोगों को मैग्नेटिक नहीं बनाती है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। व्यक्ति के शरीर पर बर्तन चिपकने के पीछे क्या कारण है, इसका पता गहन जांच पड़ताल से ही चल सकेगा। लोगों को इस तरह की अफवाहें नहीं उड़ानी चाहिए। कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और सबको जल्द से जल्द टीका लगवाने चाहिए। 

chat bot
आपका साथी