Vegetables and Fruits Rate List : जालंधर मंडी बोर्ड ने निर्धारित किए फल-सब्जियों के दाम, यहां जानें पूरी रेट लिस्ट

जालंधर मंडी बोर्ड ने फल-सब्जियों के रिटेल में बिक्री करने के दाम निर्धारित कर दिए हैं। इसके साथ ही अतिरिक्त वसूली करने वाले दुकानदारों के खिलाफ शिकायत करने के लिए मार्केट कमेटी के सचिव सुरिंदर पाल शर्मा जिला का मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया गया है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 09:28 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 09:28 AM (IST)
Vegetables and Fruits Rate List : जालंधर मंडी बोर्ड ने निर्धारित किए फल-सब्जियों के दाम, यहां जानें पूरी रेट लिस्ट
जालंधर में रिटेल विक्रेताओं को निर्धारित दामों से अधिक में समान ना बेचने के निर्देश भी दिए हैं।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर मंडी बोर्ड ने सोमवार को फल तथा सब्जियों के क्वालिटी के मुताबिक रिटेल में बिक्री करने के दाम निर्धारित कर दिए हैं। इसके साथ ही अतिरिक्त वसूली करने वाले दुकानदारों के खिलाफ शिकायत करने के लिए मार्केट कमेटी के सचिव सुरिंदर पाल शर्मा जिला का मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने रिटेल विक्रेताओं को निर्धारित दामों से अधिक में समान ना बेचने के निर्देश भी दिए हैं।

- 17 मई को निर्धारित किए गए फल तथा सब्जियों के रेट प्रति किलो

- मटर 55 से 75 रु

- गोभी 20 से 35 रु

- गाजर 15 से 20 रु

- टमाटर 15 से 20 रु

- बैंगन 10 से 20 रु

- भिंडी 25 से 40 रु

- खीरा 10 से 20 रु

- बंद गोभी 10 से 15

- मूली 15 से 20

- अदरक 45 से 60

-लहसुन 60 से 85

- प्याज 20 से 30

- बींस 30 से 40

- शिमला मिर्च 10 से 20

- हरी मिर्च 15 से 20

-  घिया लोकी 15 से 20

- हलवा 10 से 20

- करेला 20 से 30

- नींबू 55 से 70

फलों के रेट

- सेब : 100 से 220 रू प्रति किलो

- केला 40 से ‌60 रु दर्जन

- तरबूज 10 से 20 रू

- पपीता 30 से 55 रु

- आम 65 से 100 रु

-  खरबूजा 15 से 35 रु

- अंगूर : 70 से 100

- यहां करें शिकायत

सुरेंद्र पाल शर्मा, जिला मंडी सचिव।

+919417387906

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी