आपरेशन रेड रोज : सतलुज दरिया में उतरीं आबकारी विभाग की टीमें, 48 हजार लीटर लाहन बरामद

जालंधर व लुधियाना आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों ने शुक्रवार को आपरेशन रेड रोज चलाया। इस दौरान सतलुज दरिया के साथ लगते ठिकानों पर छापामारी कर 48 हजार लीटर लाहन के साथ 250 बोतल अवैध शराब नष्ट की।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 09:22 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 09:22 AM (IST)
आपरेशन रेड रोज : सतलुज दरिया में उतरीं आबकारी विभाग की टीमें, 48 हजार लीटर लाहन बरामद
आबकारी विभाग की टीमों ने सतलुज दरिया के साथ लगते ठिकानों में छापामारी कर भारी मात्रा में लाहन जब्त की।

जालंधर, जेएनएन। अवैध शराब के कारोबार व तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते जालंधर व लुधियाना आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों ने शुक्रवार को आपरेशन रेड रोज चलाया। सतलुज दरिया के साथ लगते ठिकानों पर छापामारी कर 48 हजार लीटर लाहन के साथ 250 बोतल अवैध शराब नष्ट की। इसके अलावा 10 लोहे के ड्रम, प्लास्टिक की तिरपालें, रबड़ की ट्यूबें व अन्य बर्तन बरामद किए गए।

सहायक कमिश्नर (आबकारी) जालंधर हरसिमरत कौर ग्रेवाल ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति के तहत आबकारी विभाग की टीमों ने सतलुज दरिया के साथ लगते ठिकानों में छापामारी कर भारी मात्रा में लाहन व अवैध शराब जब्त की। दोनों जिलों के अधिकारियों ने अक्कूवाल, चंडीगढ़ दीआं छन्नां, बहिरान, बाली दीआं छन्ना, गोरसीयां खान मोहम्मद व मदेपुर समेत दरिया किनारे के दोनों तरफ सिधवां बेट क्षेत्र में छापामारी की। एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।

नशा करने वालों को दी जाएगी नौकरी, पंच सरपंच करेंगे सहयोग

जालंधर। नशा करने वाले लोगों को रोजगार देने के लिए पार्षदों व सरपंचों का सहयोग लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें मुख्य धारा में शामिल करके नया जीवन शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। डीसी घनश्याम थोरी ने कहा कि मिशन रेड स्काई के तहत प्राथमिक दौर में 500 लोगों को मुख्य धारा में लाने की घोषणा की गई है। 50 अधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई गई है। 500 व्यक्तियों की पहचान करने के बाद 10 को कौशल विकास या प्रशिक्षण प्रोग्राम के द्वारा नौकरी के अवसर उपलब्ध करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री स्वानिधी योजना का भी जायजा लिया गया।

chat bot
आपका साथी