जो लोग देश और धर्म की खातिर देते हैं बलिदान, उन्हें समाज हमेशा रखता है यादः किशन लाल

किशनलाल शर्मा ने कहा कि जन जागृति मंच का लक्ष्य युवाओ में राष्ट्र भक्ति की भावना उत्पन्न करना है क्योंकि ऐसे आयोजनों से युवाओ को देश हित मे कार्य करने की ऊर्जा मिलती है।ओर कहा कि समाज मे सामाजिक परिवर्तन राष्ट्र भक्त लोग ही ले सकते है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 03:59 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 03:59 PM (IST)
जो लोग देश और धर्म की खातिर देते हैं बलिदान, उन्हें समाज हमेशा रखता है यादः किशन लाल
वीरवार को जन जागृति मंच की और से एक विशाल बैठक अजीत नगर में करवाई गई।

जालंधर, जेएनएन। वीरवार को जन जागृति मंच के किशनलाल शर्मा ने कहा कि मंच का लक्ष्य युवाओ में राष्ट्र भक्ति की भावना जगाना है। अमरीक नगर में हुई विशाल बैठक की अगुआई मंच के प्रधान परमजीत सिंह ने की। इसका शुभारंभ देश भक्ति के गीत से की गई। इस मौके पर किशन लाल शर्मा ने कहा ऐसे आयोजनों से युवाओं को देशहित में कार्य करने की ऊर्जा मिलती है। समाज में सकारात्मक परिवर्तन राष्ट्र भक्त लोग ही ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग देश और धर्म की खातिर बलिदान देते हैं, उन्हें समाज हमेशा याद रखता है।

यह भी पढ़ें - जालंधर के माडल हाउस में दिनदहाड़े चोरों का धावा, घर के ताले तोड़ लाखों रुपये की चोरी

किशनपुरा रविदास रोड पर मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह

मंच के प्रधान परमजीत सिंह ने बताया कि पिछले 25 सालों से धार्मिक व सामाजिक आयोजन करके युवा पीढ़ी की को क्रांतिकारियों और वीरो की जीवन के बारे में जागरूक किया जा रहा है। महासचिव अजमेर सिंह बादल ने बताया की जन जागृति मंच की ओर से 26 जनवरी को दोपहर 1 बजे किशनपुरा रविदास रोड पर गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। इस अवसर पर चक देस राज एंड पार्टी गोराया वाले व स्कूल के बच्चे देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। समारोह के दौरान जरूरतमंद परिवारों को सिलाई मशीनें, कंबल और स्कूली बच्चों को कापियां बांटी जाएंगी।

इस अवसर पर जन जागृति मंच के उप चेयरमैन बोबीन शर्मा, महामंत्री अजमेर सिंह बादल, चरणजीत सिंह चन्नी, राजविंदर सिंह बुगा, अमरीक सिंह विरदी, जसवीर सिंह, लखविंदर सिंह, राजिंदर शर्मा, यशपाल सिंह, राजवीर सिंह गुगा, संदीप तोमर, मंजीत सिंह, सतनाम सिंह, सुरिंदर सिंह, पप्पू सिंह,साहिल सेठी, नमन भाटिया, नवीन कुमार, मुकेश कुमार, इंदरजीत सिंह, सरबजीत सिंह, रणवीर नन्ना उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी